Uncategorized

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली समाग्री जप्त।

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली समाग्री जप्त

 

सुकमा। भीषण गर्मी में सुरक्षा बल द्वारा नक्सलियों के सुरक्षित ठिकानें बटालियन कोर जोन में चलाया गया सफल संयुक्त नक्सल विरोधी अभियान सुरक्षा बलो की टीम एवं नक्सलियों साथ हुई 03 बार भीषण मुठभेड़। सुरक्षा बलों द्वारा नक्सलियों के मांद में घुसकर 25 किलोमीटर तक पैदल चल कर किया गया सफल ऑपरेशन।सुरक्षा बलों के द्वारा विशेष रूप से अपनाये जा रही जंगल वारफेयर टेक्टीस के कारण नक्सली अपने सुरक्षित माने जाने वाले कोर जोन में भी सुरक्षा बलों के जवाबी कार्यवाही में कमजोर पड़ कर भाग खड़े हुए।अभियान के दौरान मुठभेड़ पश्चात भारी मात्रा में नक्सलियों के डंप हथियार/विस्फोटक सामाग्री को किया गया बरामद । नक्सलियों के कोर जोन में पहली बार विशेष रणनीति के तहत किये गए ऑपरेशन के फलस्वरूप नक्सलियों के साथ भीषण मुठभेड़ में भी बिना नुकसान के सुरक्षा बल सुरक्षित है।ऑपरेशन में जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाईटर, एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी की टीम रही शामिल। जिला सुकमा में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज जगदलपुर (छ.ग.), साकेत कुमार, पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ छ0ग0 सेक्टर रायपुर, कमलोचन कष्यप, उप पुलिस महानिरीक्षक रेंज दंतेवाड़ा, अरविंद राय, उप महानिरीक्षक (परि.) सीआरपीएफ रेंज कोंटा के मार्ग-दर्शन एवं किरण चव्हाण, पुलिस अधीक्षक जिला सुकमा, विजय प्रताप, कमाण्डेन्ट 201 कोबरा वाहिनी, पुष्पेन्द्र कुमार, कमाण्डेन्ट 206 कोबरा वाहिनी के निर्देशन तथा दिनेश कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, 201 कोबरा वाहिनी, निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, अभिषेक वर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा . आकाश राव गिरेपूंजे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोंटा के पर्यवेक्षण में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में जगरगुण्डा एरिया कमेटी इंचार्ज मनीला, सचिव माड़वी भीमे, एलओएस कमाण्डर लखमा व अन्य नक्सलियों की लगातार मौजूदगी की आ-सूचना पर दिनांक 02.मई 24 गुरुवार को निखिल अशोक कुमार राखेचा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, उत्तम प्रताप सिंह, उप पुलिस अधीक्षक बस्तर फाईटर, मनीष रात्रे, उप पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑप्स सुकमा, तोमेश वर्मा, उप पुलिस अधीक्षक डीआजी सुकमा, एवं 201, 206 कोबरा के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं 201, 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी अलग-अलग टीम तैयार कर विशेष नक्सल विरोधी अभियान हेतु माओवादी के कोर एरिया ग्राम चिन्नाबोड़केल, रायगुड़ा, पेद्दाबोड़केल, मेडवाही, जोन्नागुडा, तुमालपाड़, बंडीगुडे़म व आसपास क्षेत्र की ओर रवाना हुए थे कि अभियान के दौरान दिनांक 03 मई 24 शुक्रवार को प्रातः लगभग 06ः00 बजे चिन्नाबोड़केल व रायगुड़ा के मध्य नक्सलियों द्वारा पर्वू से घात लगाकर सुरक्षा बलो को जान से मारने व हथियार लूटने की नीयत से अगल-अलग जगहों पर 03 बार अत्याधुनिक एवं बीजीएल् से फायरिंग किया गया। सुरक्षा बलों द्वारा भी अपना परिचय बता कर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में फायरिंग किया गया, सुरक्षा बलों के बढ़ते दबाव व अपने आप को घिरता हुआ देख नक्सली जंगल, झाड़ी व पहाड़ी का आड़ लेकर भाग खड़े हुए बाद घटना स्थल की सर्चिंग करने पर नक्सलियों द्वारा छुपाकर (डम्प) कर रखे भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सली सामाग्रीयां बरामद किया गया। बाद सभी पार्टी अभियान करते हुए सुरक्षित कैम्प वापसी लौटी

नक्सलियों के बरामद डम्प सामाग्रीयां

1 भरमार 03 नग
2 पाइप बम 01 नग
3 बीजीएल सेल बड़ा 01 नग
4 बीजीएल सेल छोटा 09 नग
5 सिंगल शॉट बैरल रॉड 18 नग
6 ईलेक्ट्रिक डेटोनेटर 05 नग
7 बम पटाखा 03 नग
8 नक्सली वर्दी 03 जोड़ी
9 पिट्ठु बैग 02 नग
10 पोच 03 नग
11 स्पाईक (लकड़ी का) 08 नग
12 नक्सलियों की फोटो 08 नग
13 नक्सल साहित्य 48 नग
14 नक्सली पर्चे 10 नग
15 नक्सली वर्दी कपड़ा 02 बंडल
16 पैन्ट 01 नग
17 शर्ट 01 नग
18 लोअर 01 नग
19 लूंगी/गमछा 07 नग
20 टॉर्च 01 नग
21 स्केच पेन 02 पैकेट
22 बारूद 200 ग्राम
23 की-पेड मोबाईल 02 नग
24 मोबाईल बैटरी 02 नग
25 कंपस (दिषा सूचक) 01 नग
26 कैमरा फ्लैस 01 नग
27 बैटरी मोबाईल चार्जर 02 नग
28 छोटा बैटरी 17 नग
29 त्रिपाल 02 नग
30 नक्सली बेल्ट 03 नग
31 स्टील पाईप के टुकड़े 05 नग
32 वायर कटर 02 नग
33 ईलक्ट्रिक वायर 20 मीटर
34 रेडियो 01 नग
35 इेलेक्ट्रि स्वीच 08 नग
36 कैंची 01 नग
37 स्टैप्लर 01 नग
38 एम-सील 02 नग
39 स्लेट 05 नग
40 स्टील थाली 02 नग
41 सोल्डिंग रॉड 01 नग
42 सोल्डिंग वायर 01 रोल
43 मेडिकल कीट व दवाईयॉ
44 दैनिक उपयोगी सामाग्रीयॉ
जप्त की गई है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!