मुरुम खदान में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत,दो दिन बाद मिला शव।
मुरुम खदान में नहाने गए युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत,दो दिन बाद मिला शव।
बिलासपुर। कोटा क्षेत्र के बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम करवा कटेलीपारा में मुरुम खदान में नहाने गया था नहाते वक्त युवक की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। इस दौरान नहाने जाते हुए वहाँ पास के झोपड़ी में रह रही बुजुर्ग महिला ने देखी, गहरे पानी में डूबते देखकर वह मदद के लिए गुहार लगाती रही। तब तक वह गहरे पानी में डूब चुका था। गांव वालों ने शव को निकालने की अनेक प्रयास किया लेकिन 25 फिट गहराई के कारण नही निकाला जा सका, जिसके बाद दूसरे दिन पुलिस द्वारा गोताखोर की मदद भी लिया गया जिसके बाद भी शव को नहीं निकला जा सका वही जेसीबी मशीन की मदद से खदान को खोदाई कराकर पानी को बहाया गया जिसके बाद तीसरे दिन शव पानी से बाहर निकाला जा सका,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में ले लिया है।बेलगहना चौकी क्षेत्र के ग्राम करवा कटेलीपारा में रहने वाला शिवकुमार बैगा पिता कार्तिक बैगा उम्र 27 वर्ष शनिवार को वह अपनी घर के पास ही स्थित मुरुम खदान में नहाने के लिए गया था। खदान में गांव के अन्य लोग भी नहाने जाते हैं।शंका जताई जा रही है शिवकुमार बैगा खदान में तैरते हुए गहरे पानी की ओर चला गया होगा।
लोगों ने करीब दो दिनों बाद गोताखोर व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आज सुबह शव को बरामद किया गया है,गांव के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दी है।