अपराध
वार्ड मे नशे के विरुद्ध जनप्रतिनिधि ने खोला मोर्चा सिरगिट्टी थाने मे सौंपा ज्ञापन
*बिलासपुर* गणेश नगर वार्ड नंबर 46 में अवैध शराब गांजा मेडिकल नशा जोरो से बिक रहा है जिससे आए दिन वाद विवाद चोरी और असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है रेलवे ट्रैक अंडर ब्रिज से सतनामी मोहल्ला,राम मंदिर महामाया मंदिर व मुक्तिधाम तक नशे का सामान बिकता है जिससे कभी भी कोई बड़ी वारदात हो सकती है मोमीनपार छोटी मस्जिद के आस पास रात कई घरों में शराब और मेडिकल नशा गांजा बिकता है आप कारवाई करें मैडम आगे महामाया मंदिर स्कूल मुक्तिधाम इन नशेड़ियों का अड्डा है और अपराध करते हैं।