मतदाता जागरूकता के लिए निकाली बाईक रैली, कर्मचारी- अधिकारियों ने बाईक रैली निकालकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील।
मतदाता जागरूकता के लिए निकाली बाईक रैली, कर्मचारी- अधिकारियों ने बाईक रैली निकालकर शतप्रतिशत मतदान करने की अपील।
कोटा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में मंगलवार को कोटा में कर्मचारी व अधिकारियों ने बाइक रैली निकालकर शतप्रतिशत मतदान की अपील लोगों से की। बिलासपुर कलेक्टर अविनिश शरण के निर्देश पर एसडीएम युगल किशोर उर्वशा ने बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। लंबी इस बाइक रैली में कोटा तहसील , शिक्षा विभाग और जनपद के कर्मचारी शामिल हुए। बकायदा हेलमेट लगाकर, ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए यह रैली राममंदिर चौक से नाका चौक होते हुए मतदान का प्रचार-प्रसार करते हुए मुख्य सड़क से होती हुई रैली अस्पताल रोड होते हुए रेल्वे स्टेशन पहुंची जहां, लोगों से मतदान की अपील के साथ रैली का समापन हुआ इस दौरान एसडीएम युगल किशोर उर्वशा, तहसीलदार प्रांजल मिश्रा, जनपद पंचायत सीईओ युराज सिन्हा, बीईओ विजय तांडे सहित भारी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।