Uncategorized

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नही बनी सरकार तो उपसरपंच ने मुंडवा दी अपनी आधी मूंछ…..

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की नही बनी सरकार तो उपसरपंच ने मुंडवा दी अपनी आधी मूंछ.....

बेमेतरा। हाल ही में छत्तीसगढ़ में विधानसभा निर्वाचन 2023 के लिए 17 नवम्बर को संपन्न हुए है…वही मतदान के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं व आम नागरिक चुनावी परिणाम पर तरह-तरह के कयास लगा रहे थे….क्षेत्र के कई गांव में पार्टी का प्रत्याशियों के जीत हार पर दांव भी लगा रहे थे,एक ऐसा ही मामला बेमेतरा जिला के नवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम भोंपसरा में देखने को मिला.जहां एक कार्यकर्ता ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने की बात कही…. उन्होंने यह भी दावा करते हुए शर्त रख दी की अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनती है तो वह अपनी आधी मूंछ मुंडवा लेगा,मतगणना के बाद परिणाम चौंकाने वाला आया…और कांग्रेस की करारी हार हुई.प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद उसे व्यक्ति ने वादे के मुताबिक अपनी आधी मूंछ मुंडवा दी बताया जा रहा है कि वह व्यक्ति भोंपसरा का उपसरपंच राकेश कुमार साहू है। जो बातों बातों में गांव के ही कुछ लोगों के सामने जोश में यह बात कही.और वादे के मुताबिक कांग्रेस की पराजय होने पर आधी मूछ कटवा भी दी…जो अब काफ़ी सुर्खियां बटोर रही है.।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!