Uncategorized

थाना कोटा व सकरी के दो बालक/बालिका को पुरी उड़ीसा से कोटा पुलिस ने किया गया बरामद।

 

 थाना कोटा व सकरी के दो बालक/बालिका को पुरी उड़ीसा से कोटा पुलिस ने किया गया बरामद।

बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में गुम बालक/बालिकाओं की खोजबीन हेतु लगातार अभियान चलाकर गुम बच्चों की पता तलाश हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  राहुल देव शर्मा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा  सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में कोटा क्षेत्र में गुम बच्चों की खोजबीन हेतु लगातार पतासाजी की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य में दिनांक 21.08.2023 को कोटा पुलिस द्वारा गुम बालिका एवं थाना सकरी में पंजीबद्ध गुम बालक को पुरी उड़ीसा से बरामद किया गया।कोटा थाना में  16.08.2023 को प्रार्थी  उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया की इसकी नाबालिक लड़की उम्र 14 साल 05 माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगा कर ले गया है, रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना दौरान अपहृत बालिका एवं आरोपी की पतासाजी लगातार की जा रही थी। विवेचना दौरान पता चला कि मौहारखार कोटा व उसलापुर का लड़का भी साथ में है जिसका पता तलाश करने पर उक्त नाबालिक बालक का थाना सकरी के अपराध क्रमांक 608/23 धारा 363 भा.द.वी. का कायम होना पाया गया। लगातार विवेचना दौरान संदेहियों,परिजनों से पूछताछ व साइबर सेल की मदद से अपहृत बालिका का पुरी उड़ीसा में होने की सूचना होने पर तत्काल पुरी उड़ीसा पुलिस टीम भेजकर रेलवे पोस्ट प्रभारी पुरी की मदद से सीडब्ल्यूसी पुरी से बरामद कर बालक/ बालिका के परिजनों के साथ थाना कोटा लाकर अपहृत बालिका की धारा 161 जा.फौ. के बयान के आधार पर विधि से संघर्ष बालक के द्वारा अपहृत बालिका का शारीरिक संबंध होने के कथन तथा डॉक्टरी मुलाहिजा के आधार पर विधि से संघर्षरत‌् बालक के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से मामले में धारा 366,376(2)(N),भा.द.वी. 4,6पॉक्सो एक्ट की धारा जोड़कर आरोपी को विधिवत‌् निरुद्ध में लेकर कर न्यायिक रिमांड पर भेजी गई है। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी टी.एस. नवरंग स.उ.नि.मेला राम कठौतिया म.आर. पूर्णिमा सिदार का सराहनीय योगदान है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!