आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर तथा आरपीएफ टास्क टीम -01 बिलासपुर एवं ACCU के संयुक्त कार्यवाही पकड़े गए नशे के 3 सौदागरों के कब्जे से मिला 18.400 किलोग्राम गांजा ।

आरपीएफ पोस्ट बिलासपुर तथा आरपीएफ टास्क टीम -01 बिलासपुर एवं ACCU के संयुक्त कार्यवाही पकड़े गए नशे के 3 सौदागरों के कब्जे से मिला 18.400 किलोग्राम गांजा ।
1. अपराध संख्या- 149/2023 दिनांक -24.05.23 U/S 20(B) एनडीपीएस एक्ट
2.बरामद तथा जप्त संपत्ति का मूल्य 03 पिट्ठू बैग में 03 पैकेट में कुल 18.400 किलो ग्राम,गांजा मूल्य ₹184000/- ₹
3. गिरफ्तार व्यक्तियों के नाम और पता- (1) दयाशंकर वर्मा पिता- स्व रामकिशोर वर्मा उम्र -34 वर्ष ,निवासी- ग्राम -परसोजा,थाना- चित्रकूट ,जिला – चित्रकूट ( उ. प्र.)
(2) प्रहलाद लोधी पिता -स्व. जगदीश प्रसाद, उम्र 43 वर्ष ,पता -मडई बेलपुरा जिला-जबलपुर, (मध्य प्रदेश)
(3) राम कुमार ,पिता- मालीराम ,उम्र- 45 वर्ष ,पता-झंडा चौक ,जबलपुर (मध्य प्रदेश)
4. घटना का संक्षिप्त विवरण वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर दिनेश सिंह तोमर सर के निर्देशन में नशे के सौदागरों के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन-नारकोस अभियान के क्रम में निरीक्षक भास्कर सोनी तथा ACCU/BSP, प्रभारी टास्क टीम उ.नि.कुलदीप सिंह के नेतृत्व में साथ स्टाफ, प्र.आ.रमेश कुमार प्र.आ.सत्यम सरकार आ.बैद्यनाथ द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गश्त के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर की 03 संदिग्ध व्यक्ति ट्रेन से उतर कर ऑटो में बैठकर बिलासपुर स्टेशन से उसलापुर स्टेशन की ओर मादक पदार्थ गांजा लेकर जा रहे हैं त्वरित कार्यवाही करते हुए ACCU टीम को सूचना देकर सांथ मे पीछा करते हुए घेराबंदी कर पुराना बस स्टैंड के पास पकड़ा गया नाम व पता कालम (3) में वर्णित बताया* तीनों के कब्जे में रखें पिट्ठू बैग को चेक करने पर कुल 18 किलो 400 ग्राम मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ ! जिसे क्षेत्राधिकार के आधार पर अग्रिम कार्यवाही हेतु माल मुजरिम के साथ थाना तारबहार को सुपुर्द किया गया! उक्त तीनों आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक -149/23 U/S 20(B) एनडीपीएस एक्ट दिनांक -24/05/23 पंजीकृत कर मामले को विवेचना मे लिया गया है।