छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म ,,संघर्ष एक जंग,, जल्द ही दर्शकों के बीच ।

छत्तीसगढ़ी पारिवारिक फिल्म ,,संघर्ष एक जंग,, जल्द ही दर्शकों के बीच ।
बिलासपुर। फिल्म एक ऐसा माध्यम है मनोरंजन के लिए जिसे सभी बहुत पसंद करते हैं भारत में बॉलीवुड हिंदी भाषा की फिल्म को बहुत सराहा जाता है , बॉलीवुड के अलावा दक्षिण भारत और भोजपुरी भाषा की फिल्म की भी लोग तारीफ करते हैं इस तरह राज्य छत्तीसगढ़ में भी छत्तीसगढ़ी फिल्म ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया छालीवुड ने भी छत्तीसगढ़ी भाषा में बहुत अच्छी-अच्छी फिल्म अपने दर्शकों को दिए इसी के तहत एक और शानदार फिल्म बहुत जल्द दर्शकों का मन मोह लेने रिलीज होने वाली है इस फिल्म का शीर्षक है। संघर्ष एक जंग जो श्रीराम प्रोडक्शन द्वारा बनाया जा रहा है ।
जिसके प्रोड्यूसर बाबा देवांगन स्टार कास्ट में बिलासपुर के युवा हर्ष चंद्रा लीड रोल में नजर आएंगे साथ ही उड़ीसा की नेहा इस फिल्म में हीरोइन का रोल अदा करेंगी खलनायक का रोल जाने-माने कलाकार अजय पटेल द्वारा किया जा रहा, रतन कुमार जी के दिशा निर्देश पर फिल्म की शूटिंग हो रही है। डायरेक्टर रतन कुमार ने बतलाया की कि फिल्म पूरी तरह से पारिवारिक है। फिल्म की शूटिंग बिलासपुर क्षेत्र में ही किया जा रहा है फिल्म 2023 मैं तैयार होकर रिलीज हो जाएगी ।