कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागस्वास्थ्य

एंबुलेंस में ही गूंजी किलकारी संजीवनी बनी महतारी।

एंबुलेंस में ही गूंजी किलकारी संजीवनी बनी महतारी।

कोटा। प्रसूता महिलाओं के साथ ही नवजात को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास स्वास्थ्य विभाग की ओऱ से किया जा रहा है। संस्थागत प्रसव को सुविधाजनक और सुरक्षित बनाने के हर संभव प्रयत्न के क्रम में महतारी एक्सप्रेस 102 एंबुलेंस सेवा में ना सिर्फ प्रसूता को अस्पताल और अस्पताल से घर की सुविधा दी जा रही है ,बल्कि एम्बुलेंस कर्मियों की सूझबूझ और अथक प्रयास से जच्चा और बच्चा को नई जिंदगी भी मिल रही है।सिम्स पहुंचने के पहले ही एंबुलेंस में हुआ प्रसव- बीती दरमियान रात लगभग 10 बजे महतारी एक्सप्रेस 102 सेवा के कॉल सेंटर से लेबर पेन का केस कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास आया। उस समय ईएमटी अनिल जायसवाल और कैप्टन विजय साहू ड्यूटी पर थे। वह ग्राम पंचायत साजापाली कोटा ब्लॉक से प्रसूता को महतारी एक्सप्रेस में बिठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटा लेकर पहुंचे जहाँ महिला की डिलवरी नहीं होने एवं अन्य परेशानी को देखते हुए डॉक्टर द्वारा बिलासपुर सिम्स रिफर किया गया,जहाँ 102 सिम्स के लिए रवाना हुए। प्रसूता का यह दूसरा प्रसव था और उसकी हालत भी गंभीर थी क्योंकि बेबी के गले में नाल मुड़ी हुई थी। रास्ते में लेबर पेन काफी बढ़ने लगा और प्रसूता की हालत भी खराब होने लगी। ऐसे में एंबुलेंस चालक ने वाहन को तेज भी किया ताकि जल्द से जल्द महिला को सिम्स अस्पताल पहुंचाया जा सके। लेकिन प्रसव पीड़ा काफी तीव्र थी इसलिए एंबुलेंस कर्मियों के पास जच्चा और बच्चा को बचाने के लिए एंबुलेंस में ही प्रसव करवाने के सिवाय दूसरा कोई विकल्प नहीं था। अतः सिम्स अस्पताल पहुंचे से पहले ही ग्राम भुण्डा भरारी के पास ही एंबुलेंस को रोककर ईएमटी एवं कैप्टन ने अपनी सूझबूझ से सफल प्रसव कराया, जिसमे प्रसूता बिरस्पति बाई साहू ,पति दीपक साहू, ने बच्ची को जन्म दिया। सफल प्रसव के बाद जच्चा- बच्चा दोनों को वापस कोटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!