Uncategorized

संकुल स्तरीय शाला प्रवेशोत्सव
रैली में गूंजा स्कूल चलो का नारा


लिमतरा । संकुल केंद्र लिमतरा के तत्वावधान में समस्त अधीनस्थ शालाओं की उपस्थिति में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरा में शाला प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में पूर्व माध्यमिक शाला लिमतरा, प्राथमिक कन्या व बालक स्कूल के बच्चों की रैली निकली गई। रैली को स्कूल आ पढ़े बार जिनगी ला गढ़े बरलड़की लड़का एक समान सबको शिक्षा और सम्मान आदि नारे की गूंज के साथ लिमतरा बस्ती में भ्रमण कराया गया। रैली के समापन के पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों जिला पंचायत सदस्य श्रीमती चांदनी भारद्वाज, ग्राम पंचायत लिमतरा के सरपंच श्री फूलचंद बंजारे, श्री मुकेश बंजारे, दर्रीघाट के शैक्षिक समन्वयक श्री सूरज क्षत्री द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर किताब व गणवेश वितरण किया गया। किताब व गणवेश को गिफ्ट पैक के रूप में दिया गया।
सरपंच श्री फूलचंद बंजारे ने बच्चों से नियमित रूप से स्कूल आने का आह्वान किया। श्रीमती चांदनी भारद्वाज द्वारा उपस्थित बच्चों व शिक्षकों को कहानी सुनाकर शिक्षा का महत्व बताया गया। सूरज क्षत्री सर ने शासन के विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन संकुल केंद्र लिमतरा के शैक्षिक समन्वयक अरुण जायसवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि रमेश सिंह सहित समस्त शिक्षकों की उपस्थिति रही जिसमें प्रमुख रूप से दिलीप कौशिक, अर्जुन सूर्या, श्रीमती निर्मला माहेश्वरी, श्रीमती पदमनी वर्मा, श्रीमती कातिका ध्रुव, श्रीमती जोहानी मिंज, विजय साहू, नवीन शर्मा, ओमप्रकाश पटेल शामिल रहें।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!