चाइल्ड पोर्न विडियो अपलोड करने वाला आरोपी गिरफतार,थाना पचपेड़ी पुलिस की कार्यवाही।

● एनसीआरबी के प्राप्त रिपोर्ट पर हुई थी एफ. आई. आर मस्तूरी। सी सी डब्लू सी योजना के अंतर्गत मंत्रालय एन. सी. आर. बी. भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा साईबर टीम लाईन में विभिन्न सोशल मीडिया पर महिला एवं बच्चों से सम्बंधित किये जा रहे अपराधो चाइल्ड पोर्न ग्राफी विडियो अपलोड करने पर निगरानी रखी हुई थी अलग-अलग स्थानों से चाइल्डफी विडियो अपलोड किये जा रहे है। एम.सी.आर.बी. द्वारा सभी रिपोर्ट अग्रिम कार्यवाही हेतु रायपुर (छ.ग) भेजी गई थी।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर को पत्र लिखा गया जिस पर घटना थाना पचपेड़ी पाये जाने पर अग्रिम कार्यवाही हेतु आदेश प्राप्त हुआ जिस पर थाना पचपेड़ी में अपराध क्रमांक 64/2022 धारा 67 67वी आई. टी. एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण को गभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सुनील कुरे को प्रकरण के आरोपी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने के लिये एक टीम बनाने हेतु निर्देशित किया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया जो दिनांक 25.06.2022 को सूचना मिला कि आरोपी संतुराम पटेल पिता ईराधर पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी लोहरसी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर। अपने घर आया है जिस पर थाना पचपेंडी टीम द्वारा रात में आरोपी संतुराम पटेल पिता ईराधर पटेल उम्र 26 वर्ष निवासी लोहर्सी थाना पचपेड़ी जिला बिलासपुर को घेराबंदी कर पकड़ा गया। बाद आरोपी को दिनांक 26.06.2022 को गिरफ्तार कर व्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।उक्त कार्यवाही में थाना पचपेंडी प्रभारी सुनील कुरै, सउनि अजय सोनवानी, आरक्षक मनोज साहू देवेन्द्र मस्काम, अरुन लहरे, प्रेम शंकर बंजारे का सराहनीय योगदान रहा ।

