धर्मभक्तीमनमोहन सिंह

विश्व कल्याण एवम् विश्व शांति हेतु ,श्रावण मास शुक्ल पक्ष एकादशी को रूद्राभिषेक।

विश्व कल्याण एवम् विश्व शांति हेतु ,श्रावण मास शुक्ल पक्ष एकादशी को रूद्राभिषेक ।

मनमोहन सिंह ✍️

,श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम बेलगहना में पूज्य श्री श्री 108 श्री स्वामी शिवानंद जी महराज के सानिध्य में संपन्न किया गया।श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम जो की रेल लाईन के समीप पहाड़ी के ऊपर स्थित है, यह प्रकृति से घिरा हुआ है जो यहां आने वाले को शांति प्रदान करती है, यहां स्वयंभू के रूप में विराजमान श्री सिद्ध बाबा श्रद्धालु भक्तो का आस्था का केंद्र बना हुआ है, यहां की पारदेश्वर शिवलिंग अद्वतीय है जिसकी महिमा पूरे विश्व में प्रसिद्ध है।श्री श्री 1008 श्री स्वामी सदानंद जी महराज ने इस पारद शिवलिंग को अपने हाथो स्थापित कियें हैं,शास्त्रों के अनुसार पारद शिवलिंग पूजा की बहुत महत्व है,मान्यता है की जहां पारद शिवलिंग की पूजा होती है वहां भगवान शिव स्वयं साक्षात विराजमान होते है, कहा जाता है कि एक पारद शिवलिंग की पूजा करने से सहस्त्र शिवलिंगों की पूजन का फल मिलता है,पारद शिवलिंग की पूजा करने से भगवान शिव शीघ्र ही प्रसन्न होकर अपने भक्त को आशीर्वाद दे देते हैं, श्री शिवानंद महराज जी के सानिध्य में पवित्र श्रावण मास में बारह आश्रमों में द्वादश शिवलिंग रुद्राभिषेक व पार्थिव शिवलिंग पूजा कार्यक्रम चरणबद्ध रखा गया था जिसमें अष्टम व अंतिम रूद्राभिषेक सिद्ध बाबा आश्रम बेलगहना में रुद्रष्टाध्यायी एवम् रुद्रीपाठ के शुद्ध मंत्रों का उच्चारण कर सभी श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक किए,आसपास के क्षेत्रीय भक्तो के द्धारा राऊत नाच एवं गौरा गौरी का नृत्य प्रस्तुत कर भगवान भोलेनाथ की महिमा का गुणगान किया गया।


इस जलाभिषेक कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त उपस्थित हो कर भगवान भोलेनाथ के दरबार में माथा टेक कर एवं स्वामी जी से आशीर्वाद लेकर सुखी जीवन की कामना किये।स्वामी शिवानंद जी महराज ने अपने भक्तो को संदेश देते हुए,अपने शब्दो मे कहा की परमात्मा की भक्ति के अलावा इस पंचभूत शरीर से मुक्ति मिल पाना संभव नहीं है, इस लिए हमे जो सदगुरु के द्वारा ज्ञान रूपी मंत्र दिया गया है उसे मनसा वाचा कर्मणा के द्वारा निरंतर स्मरण करते रहें,मानव शरीर दुर्लभ है इसे व्यर्थ ना जाने दे,गुरु के प्रति समर्पण भाव से चिंतन करे गुरु की कृपा हमेशा आप के साथ बना रहेगा । स्वामी शिवानंद जी महराज के सानिध्य में, श्री सिद्ध बाबा अद्वैत आश्रम बेलगहना के तैतीस आश्रमों की शाखाओं में से बारह आश्रमों को चयनित कर द्वादश शिवलिंग रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित करने संकल्पित किए।जिसमे सेवा समिति ,प्रबंध समिति पुलिस प्रशासन बिजली विभाग की योगदान सराहनीय रहा ।रूद्राभिषेक कार्यक्रम होने के तत्पश्चात भंडारे एवं प्रसाद वितरण किया गया।जिसमे कोरबा,बिलासपुर, धौराभाटा,सागर, कोटा, बास्तीबगरा, सोनकुण्ड, कारीआम, केंदा, पूडू,बेलगहना,रतनपुर, मुंगेली, लोरामी, बिचारपुर, एवम् आसपास के क्षेत्रीय भक्तो ने उपस्थित हो कर भगवान भोलेनाथ की भक्ति में डुबकी लगाई।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!