धर्मभक्तीसमाजिकसंस्कृति

भाटापारा:भगवान की सेवा में वही जूझता है जो बचपन से भगवान भक्ति में लगा होता है-पं. प्रदीप मिश्रा

लाखो की संख्या में रोज पहुंच रहें श्रद्धालु।

बलौदाबाजार। जिले के भाठापारा क्षेत्र में स्व.रामदयाल शर्मा एवं स्व. श्रीमती शारदा देवी शर्मा जी की पुण्य स्मृति में भाटापारा नगर में चल रहे शिव महापुराण कथा के आयोजन के छठवे दिन प्रदीप मिश्रा ने व्यास पीठ से कहा कि भगवान भक्ति के लिए परिवार को बचपन से ही बच्चे में पुजा,पाठ, मंदिर की आदत डालनी चाहिए अगर बचपन मे उन्हें ये नही किया तो बड़े होने के बाद कभी वो भगवान भक्ति में नही जुड़ सकतें।मिश्रा जी ने कहा कि शंकर जी पर विश्वास है इसलिए सभी आये है, नही तो फोन लगाने पर कितने सालों से बुलाने पर भी रिश्तदारों का आना नही होता आज भाटापारा नगर के साथ आस पास गॉवो में बहुत से परिवार वाले शिव महापुराण के लिए हर घर मे मेहमान आये हुए है।आज भारत देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है और 1950 के कानून को बदल कर हर घर तिरंगा लगाया जा रहा है एक व्यक्ति ने पूरे भारत को आज अपने देश के स्वाभिमान को अपने घर लगाने के लिए इतने वर्षों बाद कानून में बदलाव लाकर बहुत ही नेक कार्य किया है ये देश के विरो को सच्ची श्रद्धांजलि है..व ध्वज निर्माता पिंगली वेंकैया जी को यह देख कर परम शांति प्राप्त हो रही होगी।कल इतने तेज बारिश और तूफान के बाद भी आयोजक और उनकी पूरी टीम ने पुनः सब चीजों को व्यवस्थित कर आज के कथा के लिए तैयार किया रात भर में वो सभी बधाई के पात्र है धन्य हो भाटापारा वालो सच में धन्य हो ऐसी इच्छा शक्ति को नमन प्रणाम..अशोक सुंदरी शिव महापुराण कथा का आयोजन नारायणी कुंज खोलवा रोड भाटापारा में चल रहा है।कार्यक्रम में आज भाजपा संगठन मंत्री पवन साय, पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल,पूर्व विधायक कोसेवाड़ा,पूर्व विधायक सावला राम डहरे, विधानसभा मुख्य सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े,लक्ष्मी वर्मा,टंकराम वर्मा,शामिल हुए।विधायक शिवरतन शर्मा सभी श्रद्धालुओं से भेंट कर उनके लिए हर सम्भव बैठने की व्यवस्था की साथ ही आयोजक अश्वनी शर्मा ने कहा है कि यह आयोजन शिव जी की परम कृपा से भाटापारा को प्राप्त हुआ है।

(द बिलासा टाइम्स भक्ति)

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!