आम आदमी पार्टीछत्तीसगढ़

प्रतियोगियों के साथ प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी ने रेल्वे पर आउट सोर्सिंग का लगाया आरोप

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में आउट सोर्सिंग के आरोप लग रहे हैं। प्रतियोगियों के साथ प्रेसवार्ता कर आम आदमी पार्टी ने रेलवे पर आउट सोर्सिंग का आरोप लगाया है।दरअसल आम आदमी पदाधिकारी और प्रतियोगियों ने बताया कि 2018 में असिस्टेंट लोको पायलट के लिए निकाले गए वेकेंसी में अब दूसरे RRB के केंडिडेट्स का आउट सोर्सिंग किया जा रहा है। जबकि, बिलासपुर RRB के मेरिट में आने वाले युवाओं को मौका नहीं दिया जा रहा है। बिलासपुर RRB में 2509 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। इसे भरने के लिए रेलवे ने ही नियम बनाया था कि एक RRB से एक ही प्रतियोगी आवेदन पत्र जमा कर सकता है। लेकिन, रेलवे ने इस नियम को अब हटा दिया है, जिसके कारण प्रदेश व बिलासपुर के RRB के प्रतियोगियों की मेरिट सूची प्रभावित हो रही है और उन्हें भर्ती से वंचित होना पड़ रहा है। प्रतियोगियों ने बताया कि रेलवे के पूर्व में बनाए गए नियम के अनुसार एक RRB के प्रतियोगी को दूसरे RRB में आवेदन पत्र जमा करने का नियम नहीं था। इसी आधार पर छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं ने बिलासपुर RRB में आवेदनपत्र जमा किया था। उनका कट ऑफ मार्क 67% गया है। लेकिन,रेलवे की ओर से नियम में बदलाव कर दूसरे RRB के प्रतियोगियों का यहां भर्ती किया जा रहा है। यही नहीं दूसरे RRB में कम अंक पाने वाले प्रतियोगियों का चयन किया जा रहा है, जिसकी वजह से बिलासपुर RRB के मेरिट में आने वाले प्रतियोगी वंचित हो रहे हैं।आम आदमी पार्टी ने प्रतियोगियों को समर्थन देते हुए रेलवे की इस मनमानी के खिलाफ रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है और चेतावनी दी है कि मेरिट में आने वाले स्थानीय युवाओं को वंचित किया जाएगा, तो 3अगस्त को वे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!