कोटा न्यूज़धर्मभक्ती

बाबा कुटिया ग्राम मरही कापा करगी खुर्द में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा, 1 अगस्त से 8 अगस्त कार्यक्रम होगा आयोजन।

बाबा कुटिया ग्राम मरही कापा करगी खुर्द में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम पहली बार किया जा रहा, 1 अगस्त से 8 अगस्त कार्यक्रम होगा आयोजन।

कोटा।बाबा कुटिया ग्राम मरही कापा करगी खुर्द कोटा में पंडित अभिषेक जी गौतम जैसीनगर के आचार्यत्व में तथा बाबा कुटिया के पूज्य संत  राजारामदास  महाराज के नेतृत्व एवं देखरेख में पार्थिव शिवलिंग निर्माण का कार्यक्रम पहली बार दिनांक 1 अगस्त 2022 से 8 अगस्त 2022 सोमवार तक किया जा रहा है । पार्थिव रूद्र निर्माण प्रतिदिन सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक तथा सायं काल 3:00 से 6:00 बजे तक किया जाएगा। इस आयोजन के लिए ग्राम एवं करगी खुर्द , करगी कला, कोटा एवं आसपास के समस्त ग्रामों के शिव भक्तों से पूज्य संत  राजाराम दास  ने अनुरोध किया है ।

कि बाबा कुटिया में आकर पार्थिव रूद्र निर्माण कर अपना जीवन कृतार्थ करें । साथ ही तन , मन एवं धन से सहयोग कर पुण्य के भागीदार बनें। दिनांक 1 अगस्त 2022 से 8 अगस्त 2022 तक होने वाले पार्थिव रूद्र निर्माण हेतु सवा लाख रूद्र निर्माण का लक्ष्य रखा गया है । भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक कार्यक्रम आयोजित है ।उल्लेखनीय है ग्राम करगी खुर्द से 1 किलोमीटर की दूरी पर बाबा कुटिया में हनुमान जी महाराज, माता रानी दुर्गा जी और भगवान भोलेनाथ का मंदिर है , जहां प्रतिदिन सायंकाल सायंकाल भजन कीर्तन का कार्यक्रम होता है। बाबा कुटिया से जुड़े हुए सभी भक्तों ने आसपास के ग्रामीण जनों से निवेदन किया है कि पार्थिव रूद्र निर्माण कार्यक्रम में शामिल होकर सवा लाख रूद्र निर्माण कर पुण्य के भागीदार बनें। सुरेश कुमार चौहान, अमन, संजू भाई, हीरा राम, विजय साहू, ओम प्रकाश सेंगर, संतोष, रोहित , डॉक्टर साहू जी, आदित्य दीक्षित, रवि सिंह बघेल, शिवशंकर नामदेव, प्रमोद कुमार सिमरे, घनश्याम तिवारी, दीपक चौकसे, संतोष कुमार केशरवानी, अंकित कुमार, पम्मी बाजपेई , सुधा श्री त्रिवेदी , सुशीला, अमिता आदि ने आग्रह किया है कि मातृ शक्तियों सहित सपरिवार कुटिया में पंहुच कर रुद्रनिर्माण में शामिल होकर पुण्यलाभ प्राप्त करें।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!