Uncategorized

ट्रेन में गांजा तस्करी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक गिरफ़्तार।

ट्रेन में गांजा तस्करी बिलासपुर रेलवे स्टेशन से एक युवक गिरफ़्तार।

बिलासपुर।ट्रेनों में गांजा तस्करी जारी है। आपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त जांच में एक युवक को चार किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपित के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के बिलासपुर रेल मंडल में गांजा तस्करों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त एएन सिन्हा तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के निर्देश पर टीम जांच भी कर रही है। इस दौरान जीआरपी का भी सहयोग लिया जा रहा है।

नशे के सौदागरें के खिलाफ चलाए जा रहे इस आपरेशन नारकोस अभियान के तहत आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व निरीक्षक भास्कर सोनी व जीआरपी थाना प्रभारी हरीश शर्मा के नेतृत्व में आरपीएफ बिलासपुर एएसआई एसआर जांगड़े, उप निरीक्षक डीके सिंह व आरक्षक सत्यम सरकार द्वारा रेलवे स्टेशन बिलासपुर में गश्त कर रहे थे। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर प्लेटफार्म नंबर पांच पर खड़ी 08263 टिटलागढ़ पैसेंजर के इंजन से तीसरी जनरल बोगी में एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया।

पूछताछ में उसने अपना नाम हसन खान उर्फ हस्सू निवासी तैयबा चौक मगरपारा बिलासपुर बताया। सामान्य पूछताछ के बाद जब उसके पास रखे एक काले रंग के पिट्ठू बैग की तलाशी ली गई तो अंदर से चार पैकेट में चार किलो गांजा बरामद हुआ। जिसकी कीमत 20 हजार रुपये हैं। वह गांजा ओडिशा से खरीदकर बिलासपुर लाया था। पर सुरक्षा की तगड़ी व्यवस्था के चलते वह ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर निकलने के पहले ही सुरक्षा अमले के हत्थे चढ़ गया।

ट्रेन से उताकर आरोपित को जीआरपी थाने लाया गया। यहां आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के अपराध पंजीकृत किया गया। आरपरेशन नारकोस के तहत आरपीएफ लगातार गांजा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। यह अभियान 30 जून तक इसी तरह जारी रहेगा। इस दौरान और भी सफलता मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!