कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़दुर्घटनाबिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

ट्रेन से कटकर मादा तेंदुए की मौत ,मौके पर पहुंची वन विकास निगम की टीम, वन विभाग अमला भी मौके पर मौजूद।

ट्रेन से कटकर मादा तेंदुए की मौत ,मौके पर पहुंची वन विकास निगम की टीम, वन विभाग अमला भी मौके पर मौजूद।

कोटा । बिलासपुर वन मंडल अंतर्गत बेलगहना रेंज में शुक्रवार की देररात एक मादा तेंदुआ की मौत हो गई। घटना की जानकारी सुबह मिली। इसके वन महकमे में हड़कंप मच गया। डीएफओ कुमार निशांत ने घटना की पुष्टि की है उनका कहना था ट्रेन से कटकर मौत हुई है जिले स्तरीय डॉक्टर व स्थानीय डॉक्टर पोस्टमार्टम करेंगे ।

उनका कहना है कि घटना खोंगसरा के आगे तुलुफ बीट की है। यहां रेलवे ट्रैक है। जंगल की बीच पटरी होने के कारण अक्सर वन्य प्राणीयो का विचरण रहता है। पटरी पार करते समय एक तेंदुआ की ट्रेन से कटकर दो टुकड़े हो गए और उसकी मौत हो गई है।थोड़ी देर में पोस्टमार्टम होगा। मौके पर वन विकास निगम व वनमंडल के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद। घटना बेलगहना वन विकास निगम के क्षेत्र के अंर्तगत आता है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!