अपराध

बिलासपुर पुलिस द्वारा सुबह सुबह चलाया गया सघन काबिंग गश्त अभियान।

 

● विशेष अभियान के तहत आपराधिक व असामाजिक तत्वों , गुंडा निगरानी बदमाशों पर की गई कार्यवाही साथ ही विभिन्न मामलों के फरार आरोपियों की की गई गिरफ्तारी।

● अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी व पूरा अमला अभियान में हुआ शामिल।

●चेकिंग के दौरान की 65 से अधिक गुंडा निगरानी बदमाशों पर की गयी कार्यवाहियाँ साथ ही विभिन्न मामलों के 85 से अधिक आरोपी किए गिरफ़्तार।

● चोरी,नकबजनी, डकैती बलात्कार मारपीट ,आबकारी ऐक्ट, एवं अन्य प्रकरणों के आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी।

●असामाजिक तत्वों पर पृथक से की गयी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही(151crpc)

●वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती पारुल माथुर के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर के नेतृत्व में विशेष अभियान में तहत प्रातः कम्बिंग गश्त किया गया।

बिलासपुर। अभियान के तहत राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में सुबह 4 बजे वारंटियों की धरपकड़ के लिए थाना-चौकी प्रभारी व उनकी पुलिस की टीम लगी हुई थी। लम्बे समय से फरार आरोपियों की गिरफ़्तारी हेतु क्षेत्र में सघन चेकिंग की गयी।इस अभियान में सर्वाधिक 12 वारंटी संदेही आरोपी थाना सिविल लाइन के द्वारा गिरफ्तार किए गए।
1.रतनपुर में मदनपुर डकैती कांड के 3 फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
2.तोरवा में स्कूली परीक्षा के समय बच्चों के 19 मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी एवं खरीदारों को गिरफ्तार किया गया।
3.चकरभाठा में घरों में नकबजनी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।साथ ही।
Pocso 376 के आरोपी को धर दबोचने में सफलता मिली
4.पचपेड़ी में 1 नाबालिग लड़की को दस्तयाब किया गया।
5.सिविल लाइन में 354 और 302 क आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
इसके अलावा थाना सरकंडा व थाना चकरभाठा,सिरगिट्टी ,कोतवाली, कोनी, तरबाहर, सकरी,कोटा,पचपेड़ी,कोतवाली, मस्तूरी, रतनपुर, बिल्हा द्वारा भी पृथक पृथक कुल 62वारंटियों की गिरफ्तारी की गई।
लम्बे समय से फ़रार कुल 23आरोपियों की गिरफ़्तारी की गयी।

इस दौरान बिलासपुर पुलिस द्वारा क्षेत्र के 65 से अधिक गुंडा, निगरानी व माफ़ी बदमाशों की चेकिंग कर हिदायतें दी गयी।
क्षेत्र में सक्रिय 15 गुंडा बदमाशों व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किए जाएँगे एवं वारंटियों का मुलाहिजा कर सभी को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा।

बिलासपुर पुलिस ने कहा की इस तरह का यह अभियान लगातार जारी रहेगा ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!