अन्य प्रदेशछत्तीसगढ़

जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों के लिए 200 कापी पुस्तक सीमा वर्मा को भेंट की,चांपा बिरगहनी के रहने वाले प्रकाश राठौर ने।

बिलासपुर खुशी के मौके पर लोग हजारों रूपये अपने खुशी के लिए खर्च कर देते हैं,परंतु बहुत कम ऐसे लोग होते हैं,जो दुसरे की खुशी में अपनी खुशी तलाशते हैं।ऐसे ही एक समाज हितैषी व्यक्ति ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर छोटे बच्चों के लिए कापी पुस्तक सप्रेम भेंट की है,,दरअसल छत्तीसगढ़ के चांपा बिरगहनी के रहने वाले प्रकाश राठौर ने लगभग 200 जरूरत मंद बच्चों के लिए स्टेशनरी का सामान बिलासपुर शहर के सीमा वर्मा को सौंपे है।शहर की सीमा जरूरत मंद छोटे बच्चों के पढाई के लिए लगातार कार्य करते आ रही है। वो एक रूपया मुहिम के माध्यम से जरूरतमंद बच्चों की मदद करती हैं।

वही इस मुहिम की संचालिका सीमा वर्मा ने प्रकाश राठौर को धन्यवाद दी और आम जनता से अपील कि आप भी अपने आस पास के बच्चों को,शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करें ताकि देश का हर बच्चा शिक्षित हो और देश के विकास में अपनी भागीदारी निभा सके।

THE BILASA TIMES

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!