कोटा न्यूज़छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण के ऊपर भालू ने किया था हमला मौके पर ही मौत , पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया। मिलेगा 6 लाख रूपए मुवावजा।

तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीण के ऊपर भालू ने किया था हमला मौके पर ही मौत , पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौपा गया। मिलेगा 6 लाख रूपए मुवावजा।

कोटा।अचानकमार टाइगर रिजर्व के कोटा बफर में भालुओ के हमले से मृत बैगा आदिवासी के शव का सोमवार को पोस्टमार्टम हुआ। इस दौरान वन अमला भी मौजूद था। पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया गया है। वही विभाग ने प्रावधान के अनुरूप छह लाख रुपये देने के लिए कागजी प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही प्रकरण मुख्यालय भेजा जाएगा।रविवार की सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गए कुरदर निवासी जवाहर बैगा  के ऊपर  तीन भालुओं ने हमला कर दिया। इस घटना में बैगा की घटना स्थल पर मौत हो थी थी। वहीं साथ गए अन्य ग्रामीण किसी तरह जान बचाकर गांव पहुंचे। बफर क्षेत्र में यह बड़ी घटना है। यही वजह है कि वन परिक्षेत्र अधिकारी अजय शर्मा   के अलावा सहायक वन परिक्षेत्र अधिकारी व फारेस्ट गार्ड सभी तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों के बयान के साथ-साथ घटना स्थल की विडियोग्राफी भी की गई। इधर कोटा पुलिस को सूचना दी।

इस पर पुलिस मौके पर पहुंची। मर्ग कायम कर शव को शवगृह में रखाया गया। सोमवार की सुबह मृतक के शरीर का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव को अस्पताल से वाहन में गांव के लिए रवाना कराया गया। अब स्वजनों के साथ- साथ उन साथी ग्रामीणों का वन विभाग बयान लेगा, जो तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए उनके साथ गए थे।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद प्रकरण बनाकर रायपुर वन मुख्यालय भेजा जाएगा। वहां से स्वीकृति तो मिल ही जाएगी। मृतक के स्वजनों को छह लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। हालांकि पहले यह राशि बहुत कम थी। अब इसे बढ़ा दी गई है।

चूंकि घटना की सूचना के बाद ही विभाग द्वारा तत्काल सहायता राशि के रूप में 25 हजार रुपये का भुगतान स्वजनों को कर दिया गया है। हालांकि जब छह लाख रुपये स्वीकृति होगा, उस समय इस सहायता राशि को काटकर स्वजनों को बची राशि भुगतान की जाएगी।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!