अपराधकोटा न्यूज़

खड़ी ट्रक में आग लगाने वाले दो आरोपी को कोटा पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार।

खड़ी ट्रक में आग लगाने वाले दो आरोपी को पुलिस ने चंद घंटो में किया गिरफ्तार।

बिलासपुर।,कोटा नाका चौक के पास कार चालक ने विवाद करते हुए ट्रक में पेट्रोल डालकर लगा दी आग सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना दो आरोपी गिरफ्तार, रंजिश वश कार चालक ने खड़ी ट्रक में पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे ट्रक धू धू कर जलने लगा, आगजनी की घटना सामने आते ही अफरा तफरी मच गई और आनन फानन में आग बुझाने प्रयास किये गए। इस आगजनी की पूरी घटना सामने लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह कार चालक मौके में पहुँचे और ट्रक चालक को धमका कर भगा रहे है, जिसके बाद ट्रक को आग के हवाले कर रहे है।

इस पूरे मामले में ट्रक के मालिक संतोष कुमार गुप्ता ने कोटा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मिली जानकारी के अनुसार कोटा निवासी संतोष कुमार गुप्ता ट्रक ट्रांसपोर्टिग का काम करता है तथा ट्रक क्रमांक CG 04 DB 5894 दस चक्का ट्रक का स्वामी है दिनांक 11.05.2022 के करीब 03.00 बजे उक्त ट्रक का चालक अशोक मानिकपुरी रेल्वे स्टेशन तरफ से ट्रक खाली कराकर घर के सामने खड़ी कर कुछ पैसे की मांग किया जिसे तुरंत पैसा दिया और ट्रक लेकर आगे चला गया कि तुरंत पीछे से कार क्रमांक CG10BH7540 का चालक संजय पांडेय पिता कृष्ण कुमार पांडेय 54 वर्ष निवासी लालखदान बिलासपुर व उसका साथी विक्की जोजेफ उर्फ मैक्स पिता अशोक जोजेफ 32 वर्ष निवासी गुरु नानक चौक तोरवा आये और फिर रोका और रोड जाम करके रखते हो कहकर जान से मार दूंगा की धमकी देते हुये चला गया और अपने मोबाईल से प्रार्थी के मोबाईल नंबर पर बार बार फोन कर जान से मार देने की धमकी देने लगा। ट्रक चालक द्वारा ट्रक को आनंद धरम कांटा के पास वजन कराकर खड़ी किया था कि उक्त कार के चालक द्वारा ट्रक ड्राईवर को डरा धमकाकर भगा दिया और ट्रक में पेट्रोल डालकर आग लगा दिया गया। संजय पांडेय आदत अपराधी है जिसके खिलाफ बिलासपुर थाना में मामले दर्ज है। प्रार्थी की शिकायत के बाद कोटा पुलिस उक्त कार चालक की तलास कर रही थी। इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि बिलासपुर में उक्त कार को देखा गया है, जहाँ पुलिस की पूछ ताछ में दोनो आरोपी घटना को अंजाम देना कबूल किए, जिसके बाद कोटा पुलिस संजय पांडेय पिता कृष्ण कुमार पांडेय 54 वर्ष निवासी लालखदान बिलासपुर व उसका साथी विक्की जोजेफ उर्फ मैक्स पिता अशोक जोजेफ 32 वर्ष निवासी गुरु नानक चौक तोरवा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!