अज्ञात कारणों से युवक ने स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग! आग से बुरी तरह झुलसा हालत गंभीर।
अज्ञात कारणों से युवक ने स्वयं पर मिट्टी तेल डालकर लगाई आग! आग से बुरी तरह झुलसा हालत गंभीर।
कोटा । आपातकालीन सेवा डायल 112 दुर्घटना व अन्य मेडिकल इमरजेंसी घटनाओं के घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जनहानि को होने से रोकने के लिए बनाया गया है. इसी कड़ी में शनिवार आज सुबह लगभग 10 बजे ग्राम कुर्दर उमरिया, के एक युवक के लिए
डायल 112 वरदान साबित हुआ।जानकारी के मुताबिक आज सुबह कोटा डायल 112को इवेंट मिला ग्राम कुरदर,उमरिया,का युवक रामखिलावान मरावी, पिता राम सिंह मरावी उम्र 30 वर्ष अज्ञात कारणों से स्वयं के ऊपर मिट्टी तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, सूचना पर तत्काल थाना कोटा का आरक्षक श्याम लाल शोनवानी और डायल 112वाहन चालक अनिल मौके पर रवाना हुए। घटना से आहत रामखेलावन के हाथ, व अन्य हिस्से बुरी तरह झुलस गए थे। डायल 112 कोटा स्टाफ द्वारा आहत को तत्काल ईआरवी वाहन में बिठाकर सीएचसी कोटा ले जाकर एडमिट कराया गया जिसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए डाक्टर द्वारा प्रथम उपचार के बाद सिम्स बिलासपुर रिफर किया गया है।