Uncategorizedछत्तीसगढ़रोजगारसमाजिकस्वास्थ्य

बिलासपुर जिले के 2700 मितानिन टीम ने शासन के जन घोषणा पत्र में किए गए वादे को बूढापारा रायपुर में याद दिलाया

स्वास्थ्य विभाग के अभिन्न अंग स्वास्थ्य मितानिनो को अपने हक के लिए उठाना पड़ रहा आवाज।

रायपुर – प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ छत्तीसगढ़ की आव्हान पर पांच सूत्रीय मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ की मितानिनों के द्वारा 1 अप्रैल 2022 से अनिश्चित कालीन हड़ताल बूढापारा रायपुर में धरना प्रदर्शन कर रही हैं हड़ताल के 10 वां दिन न्यायधानी की मितानिनों के शासन के द्वारा वादाखिलाफी का जमकर नारेबाजी करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को चुनाव पूर्व में किए गए जन घोषणा पत्र में मितानिनों ,मितानिन प्रशिक्षक ,ब्लाक समन्वयक , स्वस्थ पंचायत समन्वयक, एरिया कोआर्डिनेटर , शहरी मितानिन प्रशिक्षक,एवं हेल्प डेस्क फेसिलेटर को प्रति माह अतिरिक्त राशि पांच हजार रुपये प्रदान करने की घोषणा किया था जो आज दिनांक तक नहीं मिला है जो जल्द से जल्द दिया जाये करके शासन को याद दिलाया जा रहा है।

एवं विगत 20 वर्ष से कार्य कर रही मितानिन टीम का मासिक भविष्य निधि राशि दी जावे जिसके लिए बिलासपुर जिले के शहरी एरिया कोआर्डिनेटर संजू बेगम दुर्गा शांता व शहरी अध्यक्ष दुर्गा अहिरवार सचिव पूणिर्मा सोनी 23 मितानिन प्रशिक्षका एवं हेल्प डेस्क फेसिलेटर नीतू सिदार वैदेही विश्वकर्मा संतोषी व 421 मितानिनों ने उपस्थिति दर्ज कराई विकासखण्ड मस्तुरी की ब्लाक अध्यक्ष रेखा राज सचिव मधुलता पाटनवार सहित 21 मितानिन प्रशिक्षक व 455 मितानिनों ने उपस्थिति दर्ज कराई। विकासखण्ड बिल्हा की ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी सनाडृय जयंती सोनी प्रशिक्षिका 25 व 780 मितानिनों ने उपस्थिति दर्ज कराई कोटा विकासखण्ड की ब्लाक अध्यक्ष कस्तूरी साहू सचिव बलीराम बंजारे मितानिन प्रशिक्षक 25 एवं 495 मितानिनों ने उपस्थिति दर्ज कराई विकासखण्ड तखतपुर की ब्लाक अध्यक्ष नर्मदा वस्त्रकार सचिव अन्नपूर्णा कौशिक मितानिन प्रशिक्षक 22 व 465 मितानिनों ने हडताल मे उपस्थिति दर्ज कराई जिला मितानिन संघ के सभी पदाधिकारी जिससे जिलाध्यक्ष लक्ष्मीन मरावी उपाध्यक्ष सरोज यादव शंकुतला साहु संरक्षक उमावती संतोषी पात्रे शशी कश्यप सुनीता मधुकर रेखा चतुर्वेदी लता साहू आशा सुनीता सिगरौल रामकृष्ण पटेल राधिका पाण्डेय रीता श्रीवास रितु दूबे शांति साहू मीडिया प्रभारी राजू श्रीवास कमलेश पटेल अनियमित कर्मचारी महासंघ के अजित नाविक जी एवं प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संच छत्तीसगढ़ के प्रदेश सलाहकार हीरालाल यादव उपस्थित थे

                           बिल्हा मितानिन टीम

                           सिरगिट्टी मितानिन टीम 

द बिलासा टाइम्स

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!