बिलासपुर। जिले के विकासखंड बिल्हा अंतर्गत नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी मे संयुक्त रूप से अंगना मे शिक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम मां सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत कि गई।पांच वर्ष की आयु से लेकर आठ वर्ष की उम्र के विद्याथियों के सर्वांगीण विकास,बौद्धिक विकास, शारीरिक विकास, भाषायी विकास, गणियतीय विकास आदि को व संस्था में अध्यनरत् विद्यार्थियों के माताओं तथा ग्रामीण महिलाओं को आमंत्रित कर शिक्षकों के द्वारा विभिन्न् गतिविधियों कराया गया।अंगना म शिक्षा का उद्देश्य रूपरेखा, इसकी जरूरत क्यों एवं इसे कैसे संचालित किया जाना है ? इस पर विस्तार पूर्वक शिक्षको ने बताया।कार्यक्रम मे बताया गया की जो भी माताए घर पर रहकर अपने घरेलू सामग्रियों जैसे की,बर्तन ,अनाज के माध्यम से उन सामग्रियों में छिपी हुई ज्ञान को बच्चों तक पहुँचा सकते हैं और ज्ञान की बातें बता सकते हैं,वहीं छोटी-छोटी गतिविधियों के माध्यम से अपने बच्चों को शिक्षा दे सकती हैं इस तरह विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से वे सब अपने बच्चों को गणित,विज्ञान, गणितीय संक्रियाएं एवं अभिव्यक्ति कौशल, बोलना सीखना,पढ़ना,अंको को जोड़ना,घटाना इस तरह विभिन्न भाषाई कौशल का विकास किया जा सकता है.इस कार्यक्रम मे माताओं को अपने बच्चे के स्तर मे कैसे सुधार किया जाए इस पर चर्चाकर गति विधि के माध्यम से समझाया गया।आयोजन में सभी माताओं ने उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया साथ ही कार्यक्रम मे संकुल से अच्छा कार्य करने वाले तीन बेस्ट माताओं का चयन किया गया।जिसमे श्रीमति अंबिका खरे, श्रीमति बृहष्पति साहू, श्रीमति श्रीवास्तव का चयन किया गया।अन्य माताएं को भी प्रोत्साहित किया गया ताकी वो अपने बच्चो मे प्रारंभिक सुधार कर सके।कार्यक्रम में मुख्यअतिथि शहरी श्रोत समन्वयक यू आर जी क्रांति साहू सर,अध्यक्षता सिरगिट्टी छेत्र के पार्षद पुष्पेंद्र साहू,अंगना म शिक्षा की सहप्रभारी कोरी मैडम,समग्र शिक्षा जिला प्रभारी अनिता राज मैडम,लखराम संकुल समन्वयक कश्यप सर,संकुल समंवयक बिजोर मनोज ठाकुर,अवस्थी जी,एवं संकुल सिरगिट्टी की सभी माताए एवं सभी शिक्षक शिक्षिकाएं एवं संकुल समन्वयक आशीष वर्मा उपस्थित रहे।वहीं स्थानीय निवासियों ने कार्यक्रम की सराहना की साथ ही ऐसा कार्यक्रम आगे भी कराये जाने शिक्षको से आग्रह की।इस तरह अंगना म शिक्षा कार्यक्रम नवीन प्राथमिक शाला सिरगिट्टी में सफल हुआ।