बिलासपुर संभाग

अपने-अपने घरों को लौट रहे प्रवासी मजदूरों को दी विजडम ट्री फाउंडेशन और चौकसे होम्योपैथिक कॉलेज ने निःशुल्क वितरित किया इम्युनिटी बढ़ाने की दवा

बिलासपुर डॉक्टर पलक जयसवाल के मार्गदर्शन में द विज़डम ट्री फाउंडेशन द्वारा विगत 15 दिनों से प्रवासी मजदुरो के भोजन की व्यवस्था बिलासपुर-रायपुर भोजपुरी टोल नाका में कर रही है। आज उसी कड़ी में सी•एल• चौकसे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज बिलासपुर के साथ सम्मिलित हो कर कर्म भूमि से जन्म भूमि लौट रहे 2700 प्रवासी मजदूरों को “आर्सेनिक एल्बम 30” होमियोपैथी दवाई (इममुनिटि बूस्टर) का निःशुल्क वितरण किया गया,जो मनुष्य के शरीर मे कोरोनावायरस संक्रमण से लड़ने की शक्ति तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है।
केंद्र सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी अध्यादेश में सारे राज्यों को इस दवाई का वितरण करने का पत्र जारी किया था जिसे चौकसे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज ने द विज़डम ट्री फॉउंडेशन के सहयोग से प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क वितरित किया गया।

यह दवाई सी•एल•चौकसे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में बनाया गया है।
इस कार्यक्रम में मौजुद बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ• संजय अलंग, पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, उप-पुलिस अधीक्षक शहर ओ•पी• शर्मा, उप-पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव, सी•एस•पी• सुनील डेविड, सी•एम•ओ• प्रमोद महाजन, चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस के प्रबंध-निदेशक आशीष जायसवाल, विज़डम ट्री फाउंडेशन की संस्थापक और चौकसे ग्रुप ऑफ कॉलेजेस की निदेशक डॉ• पलक जायसवाल एवं सी•एल• चौकसे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज के डॉ• ज्योत्सना बिंद्रा, डॉ• बरखा तिवारी, डॉ• विनोद दिक्षित, नर्स ज्योति साहू,  डिस्पेंसर सुधीर और विज़डम ट्री फाउंडेशन के स्वयंसेवक पूजा शर्मा, अंकित दुबे, ऋषभ शर्मा, अनिरुद्ध जायसवाल, विनय डे, अभिजीत भटाचार्य, आशीष भोसले, साहिल मौर्य, ऋषि गौतम, नयन मौर्य, अमन प्रधान, अभिनव मौजूद थे।
कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने दी विजडम ट्री फाउंडेशन और चौकसे होम्योपैथी कॉलेज के इस कार्य की सराहना की और कहा कि इस मुश्किल वक्त में मानव सेवा मैं आप लोगों का कार्य उत्कृष्ट है।

#TheBilasatimes 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!