अन्य प्रदेशदुर्घटनाबिहारसंपादकीय

C.G बिग बॉस में अंशु सिंह को यूथ आइकॉन के रूप में किया गया चयनित अभी और भी बड़े चेहरों के नाम आने बाकी.

छत्तीसगढ़  जैसे कि बिग बॉस भारत मे सबसे लोकप्रिय रियालटी शो है,उसके ही तर्ज पर MKV ENTERTAINMENT ने इस सीरियल को छत्तीसगढी भाषा में सुरु करने की पुरी तैयारी कर ली है।जिसके कुल छत्तीस कंडीडेन्ट होंगे जिसमें 20 जाने माने कलाकार और 16 नए चेहरों को मौका दिया जाएगा।अभी से ही दशर्को के बीच इंतिजार की घड़ी सुरु हो गई है।खेल और राजनीति जगत के भी लोगो के आने की आशंका है।

आपको बता दे कि छतीसगढ के जाने माने रैपर एवम एक्टर अंशु सिंह की डायरेक्ट एंट्री हुई है।हाल ही में उन्होंने लॉकडाउन को लेकर एक गाना बनाया था जो देशभर में  जमकर वारयल हुआ है, और उसमें अंशु सिंह जमकर सुर्खियां बटोरी थी,ऐसे ही समाज को एक नयें तरिके से संदेश देने,वाले अंशू,युवाओं को मोटीवेट करने वाले गाने बनाते रहते है।उन्होंने छत्तीसगढी भाषा मे बवाल हे गाना बनाया था जिसे लोगों ने खुब पसंद किया गया। और वही से इनको पहचान मिली थी साथ ही इनको हिंदी मूवी में भी काम करने का अवसर मिला है। छत्तीसगढ़ी बिग बॉस एक बिल्कुल नया अवसर छत्तीसगढ़ के कलाकरो को देने वाली है जनता के बिच भी लोगप्रियता अभी से देखी जा रही है।

The Bilasa times 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!