दुर्घटना
अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराई मौके पर एक की मौत , एक गंभीर ।


कोटा। बेलगहना पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम छतौना और सोढ़ा खुर्द पेंड्रा मुख्य मार्ग पर कोयले से लदी अनियंत्रित ट्रक विपरीत दिशा में पेड़ से जा टकराई। ठोकर इतनी तेज थी कि पेड़ से ट्रक की बॉडी को चीरते हुए ट्रक बीच में फंस गया है।

कोटा डायल112 से मिली जानकारी के अनुसार घटना लगभग 5:30 बजे केंदा मार्ग से बिलासपुर की ओर आ रही ट्रक क्रमांक CG-16 H-2224 अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई।जिसमें हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं गम्भीर रूप से घायल ड्राईवर को बेलगहना पुलिस ने त्वरित इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर भेज दिया हैै ।




