छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

ट्रेन के चपेट में आया वन विकास निगम का चौकीदार” मौके पर ही मौत,।

(रिपोर्ट मो.नाजीर हुसैन सीपत खम्हरीया)

बिलासपुर – जिले के सीपत थाना क्षेत्र में वन चौकीदार की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।दरअसल पिपरानार सोठी निवासी मनोहर गंधर्व पिता सम्मान सिंह उर्म 46 वर्ष जो वन विकास निगम में डेली बेस में चौकीदारी काम करता था।रोज की तरह अपने काम पर शनिवार रात्री बनियाडिह रेलवे क्रासिंग पास स्थित,एनटीपीसी वन विकास निगम ने मिलकर रेलवे लाइन के दोनों ओर लगाये पौधे प्लांटेशन में चौकीदारी करता था।जो शनिवार रात्रि को तकरीबन 3;30 बजे दीपका से एनटीपीसी की ओर कोयला से भरी मालगाड़ी तेज़ रफ़्तार से आ रही बनियाडिह रेलवे क्रासिंग के पास मनोहर गंधर्व को अपने चपेट में ले लिया।घटना की जानकारी होतें ही सुबह लोगों में आग की तरह फैला गया।वही सुचना मिलते ही बनियाडिह सरपंच महेंद्र कश्यप भी घटना स्थल पर पहुंचकर जंहा मृतक के परिजनों को ढाढस बंधाया।

मृतक के परिवार में दो बेटा दो बेटियां

मृतक मनोहर गंधर्व का भरा पूरा परिवार था।घर के मिलनसार व्यवहार कुशल मुखिया मनोहर के इस दुनिया से चले जाने से पूरी जिम्मेदारी उसके बड़ा बेटे राजेन्द्र गंधर्व के ऊपर आ गया है।वही इस घटना से परिवार में दो बेटा दो बेटियां का हंसता खेलता परिवार में मातम पसर गया।

रेलवे क्रासिंग पर चौकीदार पर उठ रहे सवाल।

ग्रामीणो का आरोप है कि हादसे के दौरान क्रासीग चौकीदार की उपस्थिति थी की नही जांच की जाये और चौकीदारों पर जवाब तलब कर अधिकारी उचित कार्यवाही किया जाए।तो लापरवाही सामने आ सकती है।वही मौके पर पहुंचे एनटीपीसी अधिकारी अजय जाधव ने बताया कि मृतक के परिवार को एनटीपीसी के द्वारा 20,000/ रूपये साथ ही वन विकास निगम के द्वारा 10,000 रूपये सहयोग राशि साथ में पिता की जगह बेटे को चौकीदार की नौकरी दिया जाएगा। वही घटना के सुचना पर 112 पहुंचे बाद में सीपत थाना से पुलिस मौके पर पहुंची जहां शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीपत म्युचरी भेज दिया गया है व ग्रामीणों को समझाइश देते हुए भीड़ को नियंत्रित किया गया इस दौरान सरपंच संतोष गंधर्व,राजेन्द्र कुमार पटेल,विनोद साहू सभी मौजूद रहे।

#thebilasatimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!