अपराधछत्तीसगढ़

प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप भारी मात्रा मे बरामद नारकोटिक्स सेल की सूचना पर बडी कार्यवाही।

नारकोटिक्स सेल की लगातार कार्यवाही जारी।

बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में नारकोटिक्स सेल की सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत बड़ी कार्यवाही हुई है।जहां प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप भारी मात्रा मे बरामद किया गया है।जिसकी कीमत अनुमानित 1लाख 57 हजार 500 रू बताया जा रहा है।दरअसल नारकोटिक्स सेल के सदस्यों को मुखबीर के माध्यम से सूचना मिला कि एक व्यक्ति अपने साथी के साथ काले रंग की बजाज सीटी 100 मोटर सायकल में प्रतिबंधित कोडीनयुक्त फेन्सीकॉफ सिरप 2 बैग मे रखकर उसे बेचने के लिए निकला है कि मुखबीर के सूचना पर नारकोटिक्स सेल और सिरगिट्टी थाना कि संयुक्त टीम बनाकर,,ग्राम धूमा मोड के पास घेराबंदी किया जहां काले रंग की बजाज सीटी100 मोटरसाइकिल मे आते 2 व्यक्ति दिखा उन्हें पकड़ा गया जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम अविनाश दुबे उर्फ सोनी पिता अमेन्द्र शंकर दुबे उम्र 42 वर्ष कल्याणबाग राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा बताया वहीं राहुल उर्फ रेहान मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर फेस-1 सरकण्डा बिलासपुर का रहने वाला बताया,जिनके कब्जे से 2 बैग को खोलकर देखने पर दोनो बैंग मे प्रतिबंधित 525 नग कोडीनयुक्त फेन्सीकॉफ सिरफ बरामद हुआ। आरोपीगणों से बारिकी से पूछताछ करने पर पता चला की आरोपी अविनाश दुबे उर्फ सोनी उस कफ सिरप को कटनी (मध्यप्रदेश) से मंगाता था और प्रतिबंधित कोडीनयुक्त फेन्सीकॉफ सिरप को सप्लाई करने के लिये अपने घर ले जा रहा था। आरोपी अविनाश दुबे ने यह भी बताया कि सिरप सप्लाई प्रकरण के अन्य आरोपी राहुल उर्फ रेहान के माध्यम से करता था जिससे उसकी पहचान गुमनाम रहे इस प्रकार बिलासपुर पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों से कुल 525 प्रतिबंधित कोडीनयुक्त फेन्सीकॉफ सिरप जप्त किया उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय रिमाण्ड पर भेजा गया।

नाम आरोपी – 1. अविनाश दुबे उर्फ सोनी पिता अर्मेन्द्र शंकर दुबे उम्र 42 वर्ष निवासी कल्याणबाग राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा बिलासपुर छ.ग. 2. राहुल उर्फ रेहान मिश्रा पिता जगदीश मिश्रा उम्र 29 वर्ष निवासी राजकिशोर नगर फेस-1 पानी टंकी के पास थाना सरकण्डा।

जप्त सामग्री- कुल 525 नग प्रतिबंधित कोडीनयुक्त फेन्सीकॉफ सिरप, 03 नग मोबाईलफोन, 01 नग मोसा

इस कार्यवाही में निरीक्षक सुरेन्द्र स्वर्णकार, उप निरी. मनोज नायक थाना प्रभारी चकरभाठा, उप.निरी. सागर पाठक सायबर सेल बिलासपुर, उप निरी. प्रसाद सिन्हा थाना प्रभारी सकरी, सउनि अशोक चौरसिया थाना सिरगिट्टी आरक्षक हेमन्त सिंह,अतुल सिंह, दीपक उपाध्याय,सत्य पाटले व विवेक राय की प्रमुख भूमिका रही। (THE BILASA TIMES)

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!