छत्तीसगढ़भारतीय जनता पार्टी

प्रभारी व सहप्रभारी ने ली भाजयुमो की बैठक ,विवेकानंद सप्ताह के कार्यक्रम की समीक्षा व आगामी कार्यक्रम तय।

प्रभारी व सहप्रभारी ने ली भाजयुमो की बैठक ,विवेकानंद सप्ताह के कार्यक्रम की समीक्षा व आगामी कार्यक्रम तय

*कोरोना हेल्प डेस्क लगाएगा भाजयुमो, मण्डल स्तर पर मास्क सेनेटाइजर का वितरण, वैक्सिनेशन के लिए जागरूकता अभियान चलाएगा भाजयुमो*

*फाइल में गाँव का मौसम गुलाबी और युवाओं को रोजगार देने के दावे सिर्फ किताबी हैं- उमेश घोरमोड़े*

*सूचनातंत्र को मजबूत करने सहप्रभारी निशा चौबे ने दिए टिप्स, जिला अध्यक्ष तरुण खण्डेकर ने विवेकानंद सप्ताह को सफल बनाने कार्यकर्ताओं से की जुटने की अपील*

मुंगेली। भारतीय जनता युवा मोर्चा मुंगेली जिला की आवश्यक वर्चुअल बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। भाजयुमो 12 जनवरी से 18 जनवरी तक विवेकानंद सप्ताह माना रहा हैं जिसको लेकर भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी व मुंगेली जिला प्रभारी उमेश घोरमोड़े व प्रदेश कन्या शक्ति संयोजिका जिला सह प्रभारी निशा चौबे ने कार्यक्रमो की समीक्षा एवं आगामी कार्यक्रम की रूप रेखा तैयार करने बैठक ली एवं अवश्य दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्षों से युवा दिवस के कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी ली गयी एवं आगामी कार्यक्रम तय किये गए, साथ ही रोजगार के विषय में कांग्रेस के झूठे दावों का मुखरता से जवाब देने कहा गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजयुमो जिला प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने युवा दिवस के कार्यक्रम को सफल बनाने सभी मंडल अध्यक्षों व उनकी टीम की सराहना की और आगामी कार्यक्रम को भी सफल बनाने अपील की। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी से 18 जनवरी तक भाजयुमो विवेकानंद सप्ताह मना रहा हैं और हमे इस दौरान बीजेवायएम केयर व भाजयुमो का हेल्प डेस्क कोविड की दृष्टि से शीघ्र प्रारंभ कर लोगो तक मदद पहुचाना हैं। साथ ही मंडल स्तर पर मास्क वितरण, सेनेटाइजर वितरण व जागरूकता अभियान, 15 से 18 वर्ष को वैक्सिनेशन एवं 60 प्लस बुस्टर डोज के लिए जनजागरूकता व प्रोत्साहन कार्यक्रम भी तय कर विवेकानंद सप्ताह मनना हैं। उन्होंने भाजयुमो पदाधिकारियों से विवेकानंद सप्ताह के दरमियान तय कार्यक्रम को सफल बनाने पूरी ताकत से जुटने की अपील की हैं।भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी व जिला प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने रोजगार के विषय को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि रोजगार के आंकड़ों को लेकर झूठ बोलने वाली सरकार लगातार छत्तीसगढ़ के युवाओं को छल रही हैं। उन्होंने कहा फाइल में गाँव का मौसम गुलाबी है युवाओं को रोजगार देने के दावे सिर्फ किताबी हैं। प्रदेश सरकार युवाओं को बेरोजगारों को भ्रमित कर रही है। शराबबंदी किए नहीं रोजगार दिए नहीं बस हवा हवाई आंकड़े और बड़ी-बड़ी बातें यही प्रदेश सरकार और कांग्रेस का काम रह गया हैं। उन्होंने युवाओं के हक में हल्ला बोलने भाजयुमो मुंगेली जिला को तैयार रहने कहा हैं। श्री घोरमोड़े ने कांग्रेस को बेरोजगारी के आंकड़ों को लेकर खुले मंच पर भाजपा शासन और कांग्रेस शासन के तीन वर्ष के आंकड़ों पर तुलनात्मक बहस की चुनौती दी हैं।भाजयुमो जिला सह प्रभारी निशा चौबे ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विवेकानंद सप्ताह के कार्यक्रम को हमे सफल बनाना हैं और मुंगेली भाजयुमो का युवा स्वामी विवेकानंद को आदर्श मानते हुए तब तक नहीं रुकने वाला जब तक वह लक्ष्य प्राप्त ना कर ले, और वर्तमान में कोविड के खिलाफ लड़ाई भी भाजयुमो का लक्ष्य हैं इसी लिए विवेकानंद सप्ताह के दौरान हम जनहित के जनजागरूकता के कार्य हम कर रहे हैं।उन्होंने सभी मंडल अध्यक्षों से वृत्त लिया और भविष्य में कार्यक्रमो को और सफल बनाने सूचनातंत्र को मजबूत करने आवश्यक टिप्स भी दिए।भाजयुमो जिला अध्यक्ष तरुण खण्डेकर ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन के दौरान युवा दिवस के कार्यक्रम का वृत्त प्रस्तुत किया एवं सभी मंडल अध्यक्षो को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुई आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की।भाजयुमो की बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता गिरीश शुक्ला , भाजयुमो के माधव तिवारी,अनुराग ठाकुर यश गुप्ता, संदीप सोनी त तांमेसवर साहू तरुण साहू लवी सलूजा सारथी राजा तबोली राजेशवर पंकज वर्मा राजेंद्र साहू राजपूत जी सहित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष महामंत्री व भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!