अन्य प्रदेशबिहार
पर्यावरण दिवस पर ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं ने किया वृक्षारोपण,”हरियाली बढ़ाना है जिंदगी बचाना है” का दिया नारा।
रघु यादव(मस्तूरी)
बिलासपुर मस्तूरी ब्लाक के ग्राम पंचायत मुड़पार के युवाओं ने उत्साह दिखाते हुए 5 जून पर्यावरण दिवस के अवसर पर ग्राम के मौहरी तालाब के चारों ओर कई प्रकार के छायादार पौधे का रोपण किया गया जिसमें नीम पीपल बरगद गुलमोहर और कसाम शामिल है।
वहीं युवाओं द्वारा लगाया पौधा कुछ वर्षों में तालाब को चारों तरफ हरियाली से भर देगा। साथ ही युवाओं ने पौधों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी उठाई। साथ ही साथ गांव के युवाओं ने ग्राम वासियों को जागरूक भी किया और ” एक पेड़ हर एक लगाओ ” का नारा भी दिया।
युवाओं का कहना है “हरियाली बढ़ाना है जिंदगी बचाना है” जिसमें रघु यादव, दीपक यादव,गजानंद दिवाकर,शिवा सोनवानी, घनश्याम सोनवानी, प्रकाश कोसले, अंकुश राय, चित्रसेन राय, रमन नोरके रघुनाथ यादव ने विशेष रूप से वृक्षारोपण कार्य में सहयोग दिया।
#TheBilasaTimes