छत्तीसगढ़बिलासपुर संभागरमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।संपादकीय

संस्था हैप्पी हेल्पिंग हैंड के तत्वाधान में शहर की युवतियों को आत्मनिर्भर भारत रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया।

बिलासपुर। समाज सेवी,महिला उत्थान संस्था हैप्पी हेल्पिंग हैंड के तत्वाधान में विगत माह शहर की युवतियों को आत्मनिर्भर भारत योजनान्तर्गत रोजगार उन्मुखी प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षण उपरांत आज संस्था द्वारा प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम पंडित देवकीनंदन   कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिलासपुर में आयोजित किया गया।

संस्था द्वारा सिलाई कढ़ाई, ब्यूटी पार्लर एवम् गृह उद्योग से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया।समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सत्यभामा अवस्थी,मीनू बैनर्जी,दिनेश कुमार मिश्रा,सचिन शर्मा,अभिषेक पाण्डेय उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन सिफा सोनम द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की शुरुवात माता सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर आराधना से हुआ।संस्था की संस्थापिका प्रभा साहू द्वारा संस्था के कार्यक्रम व उदेशश्य से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में 35 युवतियों को प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र वितरित किया गया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षिका गुलाफशा बेगम,ममता देवांगन,रजिया खान, डाली विश्वकर्मा,सीता रजक,स्वाति शर्मा पांडेय उपस्थित रहीं।प्रमाण पत्र पाने वाली प्रशिक्षणार्थी जिन्होंने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त किया :- स्नेहा रजक,भारती मानिकपुरी,गरिमा कश्यप,सोनाली बेरिया,नीतू मधुम टके,दामिनी मधुमटके, जया मधूमटके, अमरिन बेगम,रिया हतेल,वैशाली वर्मा,प्रभा देवांगन,महक पंजवानी,अलीशा फातिमा, रेनू खुटे,आकांक्षा वर्मा,स्नेहा कटेलिया,मिसबा,ललिता कश्यप,शिवानी बेरिया,नाजिया खान,आर्शिया खान,श्वेता अहिरवार,दीपिका साहू,ज्योति प्रजापति,स्वेता वर्मा,कविता प्रजापति,कंचन कलशा,प्रियंका मधुमतके,वंशिका शर्मा,साक्षी शर्मा,माया देवी मिश्रा,रजनी शराफ,स्वाति पांडेय,अनुश्री शर्मा एवम् अन्य शामिल थी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया एवम् सभी को उज्जवल भविष्य के लिए  शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए आत्म निर्भर भारत कार्यक्रम में रोल मॉडल के रूप में कार्य करने को प्रोत्साहित किया गया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!