शिक्षा

निशुल्क लिखित परीक्षा का आयोजन 27 दिसंबर को युवा पीढ़ी ग्राम पंचायत पोड़ी के तत्वाधान में।

कोटा खैरा।. ग्राम पंचायत पोड़ी में निशुल्क कोचिंग सेंटर पोड़ी व युवा पीढ़ी ग्राम पंचायत पोड़ी के तत्वाधान में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए निशुल्क लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।27 दिसंबर को हाई स्कूल प्रांगण में आयोजित परीक्षा का मुख्य उद्देश्य युवा छात्र छात्राओं को अच्छी शिक्षा के साथ, राष्ट्र निर्माण के लिए जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

   शिक्षा हर एक पढ़ने वाले विद्यार्थी का अधिकार है।लेकिन आर्थिक स्थिति से मजबूत नहीं होने की वजह से कई बार होनहार विद्यार्थीयो को भी अच्छी व उच्च शिक्षा के लाभ से वंचित हो जाते हैं। कस्बा,गांव से शहर, शहर से राज्य और राज्य से राष्ट्र का निर्माण होता है। एक अच्छे राष्ट्र के निर्माण के लिए अच्छे समाज का होना अत्यंत आवश्यक है।जिसका मूल आधार शिक्षा है। निशुल्क लिखित परीक्षा का उद्देश्य है कि युवा प्रबल सबल बने, युवा पढ़ाई के प्रति प्रोत्साहित हो। रेलवे, पुलिस,बैंक व अन्य प्रतियोगी परीक्षा के लिए स्वयं को तैयार करें। ताकि वे नौकरी पाकर एक जिम्मेदार,कर्मठ, इमानदार व्यक्ति बने इस प्रतियोगिता में गणित,रिजनिंग,साइंस, सामान्य ज्ञान,हिंदी, इंग्लिश से संबंधित कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे ।जिसे हल करने के लिए 90 मिनट का समय मिलेगा।प्रश्न पत्र में चार विकल्प दिए जाएंगे जिसमें से सही जवाब पर निशान लगाना है। परीक्षा समाप्त होने के कुछ पश्चात ही परिणाम की घोषणा की जाएगी।प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले प्रतिभागी को 5 हजार व ट्रॉफी, द्वितीय को 4 हजार व ट्राफी, तृतीय को 3 हजार व ट्राफी, चतुर्थ को 2 हजार व ट्राफी, पंचम को 1 हजार व ट्राफी, साथ ही 6 से 10 तक आने वालों के लिए 5 सौ व मैडल व 10 से 20 तक के लिए 250 रुपये व मैडल रखा गया हैं ।प्रतियोगिता सुबह 10 बजे से हाईस्कूल प्रांगण पोड़ी में आयोजित किया जायेगा।आयोजन को सफल बनाने योगेश सिरसो, बिन्नू यादव,थानेश्वर, जीत कुमार,प्रकाश, निकेश, कादिर खान सहित ग्रामवासी जुटे हुए हैं।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!