अन्य प्रदेश

छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की मौत पर,नेता प्रतिपक्ष ने उठाया सवाल।

बिलासपुर छत्तीसगढ़ में लगातार हाथियों की मौत का सिलसिला जारी है..! ऐसे में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। वही नेता प्रतिपक्ष ने कहा,इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने इस बात को लेकर संदेह जताया है कि हाथियों की इस तरह से मौत के पीछे कोई बड़ा गिरोह काम तो नही कर रहा ? कई सवाल हैं जिन से अब भी पर्दा उठना बाकी है। लिहाजा सरकार को इस मामले में गंभीरता से जांच करनी चाहिए। दोषियों पर त्वरित कार्रवाई की जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने स्पष्ट कर दिया कि इस पूरे मामले में वन विभाग की बड़ी जिम्मेदारी है। अधिकारियों पर भी एक्शन लिए जाने की दरकार है। कुल मिलाकर नेता प्रतिपक्ष ने साफ कर दिया कि हाथियों की मौत का सिलसिला जारी रहा तो विपक्ष इस मुद्दे को लेकर भी सरकार को घेरने में परहेज नहीं करेगी.वहीं प्रदेश के कांग्रेस सरकार को बेजुबान जानवरों की निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार बताया जा रहा है।।

#TheBilasaTimes

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!