छत्तीसगढ़मनोरंजन

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मुंगेली में 5 दिसंबर को जुटेंगे दिग्गज।

अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मुंगेली में 5 दिसंबर को जुटेंगे दिग्गज

देवेंद्र शर्मा।✍️,मुंगेली जिले में प्रथम बार भव्य हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है जिसमें जिले वासियों को हंसाने के लिए सुप्रसिद्ध कविओ के द्वारा अपनी कविताओं से जिले के लोगों का मन मोहेंगे। आपको बता दें कि इस हास्य कवि सम्मेलन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि पद्म सुरेंद्र दुबे, श्रृंगार रस की कवित्री गौरी मिश्रा, हास्य कवि मुन्ना बैटरी, रमेश विश्वहार, छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध कविता “नंदा जा ही का रे” के कवि मीर अली मीर, गजल के कवि पंकज अंगार, माधुरी किरण, महेंद्र यादव, संतोष कुमार, देवेंद्र परिहार इन सभी का आगमन 5 दिसंबर 2021 को मुंगेली नगर के हृदय स्थल अगर खेल परिसर में शाम 7 बजे से किया जा रहा है।


इस कवि सम्मेलन में समस्त जिले वासियों सादर आमंत्रित है इस इस आयोजन को सफल बनाने में रोहित शुक्ला, अभिलाष सिंह, राजेश छैदईया, राजेश सोनी, राहुल कुर्रे, श्रीनिवास ठाकुर, देव गोस्वामी, रोमी अग्रवाल, प्रिंसु दुबे, सूरज मंगलानी, वैभव ताम्रकार, नानू ठाकुर, शिवम जयसवाल, योगेश्वर सिंह , अलीम मिर्जा, टीपू खान सहित अन्य लोग कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है। अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन मुंगेली में 5 दिसंबर को जुटेंगे दिग्गज

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!