छत्तीसगढ़

राज्य स्तर में स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।

राज्य स्तर में स्वर्ण,रजत,कांस्य पदक प्राप्त खिलाड़ियों का किया गया सम्मान।

कोटा खैरा। होली क्रॉस हायर सेकंडरी स्कूल मंगला के खिलाड़ियों का अतिथियों के द्वारा किया गया सम्मान।
व्यायाम शिक्षक अरुण दुबे ने बताया कि राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता जो कि राजनांदगांव में योगमुङो ,जांजगीर में ड्राप रो बॉल,और अम्बिकापुर में फूटवॉली खेल आयोजित किया गया था , जहाँ खिलाड़ियों ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था ,आज उन सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों का स्कूल परिवार के ओर से सम्मान एवं पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया ।जिसमें कार्यक्रम में मुख्य अभ्यागत के रूप में श्री पी. दासरथी सर (सहायक संचालक शिक्षा विभाग, सुशील मिश्रा  प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ व्यायाम शिक्षक संघ  अमित तिवारी सर (व्यायाम शिक्षक सेंदरी स्कूल) स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर नूतन एक्का और सभी शिक्षकवृन्द के उपस्थिति में कार्यक्रम का शुरुआत सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्प गुच्छ,बेच लगाकर एवं स्कूल के बच्चों के द्वारा स्वागत नृत्य के माध्यम से किया गया ,इसके पश्चात उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट अतिथियों और स्कूल प्रिंसिपल के कर कमलों से प्रदान किया गया।आशीर्वचन में पी दासरथी सर एवं सुशील मिश्रा सर ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए सभी को राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दिया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ,और कार्यक्रम का सराहना किया।

प्रिंसिपल सिस्टर के द्वारा सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों के प्रदर्शन के लिए और खेल शिक्षक को मार्गदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलते हुए अपने लक्ष्य तक पहुंचने के लिए भरपूर मेहनत करें और बुलंदियों को प्राप्त करें ,आप सभी उत्कृष्ट खिलाड़ियों से आज हमारा स्कूल गौरवान्वित महसूस करता है ।

अतिथियों का स्कूल प्रिंसिपल के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षक शिक्षिकाओ का भरपूर योगदान रहा,समारोह का सफल संचालन सविता यादव और अरुण दुबे के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन नरेश बर्मन के द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अंत मे राजकीय गीत गाकर कार्यक्रम समाप्ति का घोषणा किया गया *पदक प्राप्त खिलाड़ियों का नाम* योगमुंडो खेल में फणीश्वर,सुरमई ,और काम्या ने स्वर्ण पदक ,।रूपेश पटेल, सक्षम श्रीवास, हिमांशु कोरी,उदित नारायण,जतिन पटेल,कल्पना जायसवाल, खुशी पटेल,श्रेया क्षत्रि,रश्मि पटेल,नेहा राज,अंजनी साहू,ने रजत पदक,। ओमना बरवा, अमर्त्य यादव, जायद अली ,ने कांस्य पदक अपने नाम किया ,ड्राप रो बॉल खेल में आयुष यादव ने कांस्य पदक जीत कर अपने नाम किया,
फूटवॉली खेल में कुणाल ,रौनक, विनय ने ट्रिपल वर्ग में रजत पदक जीतकर अपने झोली में किया।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!