छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

प्रेस क्लब समारोह में हुआ राजस्व मंत्री का अभिभूत स्वागत मंत्री ने दिए प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख की स्वीकृति।

प्रेस क्लब समारोह में हुआ राजस्व मंत्री का अभिभूत स्वागत
मंत्री ने दिए प्रेस क्लब भवन के लिए 20 लाख की स्वीकृति

बिलासपुर।सीपत प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी का गठन के पश्चात शपथग्रहण समारोह कार्यक्रम में राजस्व मंत्री एवं शहीद विंनोद कौशिक के पिता जी की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुख्यअतिथि राजस्व एवम प्रभारी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन के जयसिंह अग्रवाल एवम कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों के द्वारा सरस्वती मा की प्रतिमा पर पुष्प व दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया गया l

इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने शहीद विंनोद कौशिक के पिता उमाशंकर कौशिक का पुष्पाहार, शाल स्मृति चिन्ह और श्रीफल से उनका स्वागत किया ततपश्चात सीपत प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप पाण्डेय ने मुख्य अतिथि राजस्व एवं प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल का स्वागत शाल स्मृति चिन्ह से सम्मानीत किया l एवं सीपत प्रेस क्लब पत्रकारों के द्वारा कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का सम्मान शाल,श्रीफल,स्मृति चिन्ह से किया गया l इस अवसर राजस्व मंत्री अग्रवाल ने कहा कि पत्रकार निष्पक्षता के अपनी कलम की लेखनी की गरिमा को बनाये रखे और सामाजिक कार्यो एवम देश के विकास में अपनी भागीदारी प्रस्तुत करें l सरकार ने भी किसी न किसी रूप से समाजो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं lपत्रकारो की सुरक्षा और सम्मान सरकार की जिम्मेदारी हैं lसीपत प्रेस क्लब द्वारा भवन की मांग पर राजस्व मंत्री द्वारा 20 लाख रुपये की राशि की स्वीकृति प्रदान किया lजिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि सीपत प्रेस क्लब के बहुप्रतीक्षित जो भवन की मांग थी वो पूरी हुई ,देश के चौथे आधार स्तम्भ कहे जाने वाले पत्रकारिता के जगत आप सभी कर्णधार हैं l इसकी विश्वनीयता पर कोई भी प्रकार से आंच न आने दें l लोगो मे सेवा भावना की तरह आप सामाजिक कार्यो में बखूबी योगदान दें l इस मौके पर उपाध्यक्ष मछूआ कल्याण बोर्ड छत्तीसगढ़ शासन के राजेन्द्र धीवर, मस्तूरी के पूर्व विधायक दिलीप लहरिया सभापति जिला पंचायत बिलासपुर के राहुल सोनवानी,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नुरी दिलेन्द्र कौशील,बिलासपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष वीरेन्द्र गहवई,मस्तूरी जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रामनारायण राठौर,तिलकराज सलूजा,विश्व दीपक राई, समय न्यूज के संपादक फिरोज खान न्यूज36 के संपादक विनय देवांगन नया इंडिया के ब्यूरो चीफ डी पी गोस्वामी इलेट्रॉनिक ,प्रिंट मीडिया के पत्रकारगण सहित आस पास के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही l कार्यक्रम का संचालन सीपत प्रेस क्लब के सचिव रियाज अशरफी ने कियाl

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!