मध्य प्रदेश
सावधान SAHARA इंडिया पर निवेशकों के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, बढ़ी मुश्किलें, मिली चेतावनी।
सहारा इंडिया कंपनी द्वारा लगभग 80 लाख निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है जबकि 50 हजार बेरोजगार हो चुके कंपनी के एजेंट भी कोर्ट की प्रक्रिया में उलझे हुए हैं।
भोपाल, । मध्यप्रदेश (MP) में सहारा इंडिया (SAHARA India) की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दरअसल सहारा इंडिया द्वारा लाखों निवेशकों (investors) के हजारों रुपए हड़प लिए गए हैं। जिसके बाद निवेशक तनाव में है। इस दौरान पैसा वापस लेने के लिए निवेशक लगातार सहारा इंडिया के ऑफिस में इधर-उधर भटक रहे हैं। जिस पर सपाक्स पार्टी ने चेतावनी दी है।दरअसल सपाक्स ने सहारा इंडिया को चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में निवेशकों के रुपए संबंधित मामले का निराकरण नहीं किया गया तो प्रदेश में तहसील स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा और साथ ही बड़े आंदोलन किए जाएंगे। सपाक्स पार्टी (Sapaks Party) के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश शुक्ला ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में एजेंट के द्वारा जमा की गई राशि की मैच्योरिटी डेट (maturity date) काफी समय पहले पूरी हो चुकी है लेकिन अब तक निवेशकों को उनका पैसा वापस नहीं मिला है।सपाक्स के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश शुक्ला की माने तो सहारा इंडिया कंपनी में एजेंटों द्वारा 2900 करोड़ रुपए की मैच्योरिटी पूरी होने के बाद भी निवेशक अपने पैसे के लिए इधर उधर भटक रहे हैं। वहीं पार्टी के मीडिया प्रभारी शैलेंद्र व्यास का कहना है कि प्रदेश ने सहारा इंडिया कंपनी द्वारा लगभग 80 लाख निवेशकों का पैसा फंसा हुआ है जबकि 50 हजार बेरोजगार हो चुके कंपनी के एजेंट भी कोर्ट की प्रक्रिया में उलझे हुए हैं।
SAHARA इंडिया पर निवेशकों के करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी का आरोप, बढ़ी मुश्किलें, मिली चेतावनी