छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

करगी रोड कोटा रेलवे स्टेशन में पैसेंजर व एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टॉपेज को लेकर नगर संघर्ष समिति द्वारा रेल रोको आंदोलन की दी चेतावनी।

 

कोटा।बिलासपुर से पेन्ड्रा रेल्वे स्टेशन के बीच स्थित करगिरोड में विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना कोविड 19 के बढ़ते प्रकोप को देखेते हुए लगभग सभी पैसेंजर- एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टापेज बंद कर दिया गया था,कोरोना कोविड 19 का असर कम हो जाने के बाद भी करगिरोड रेल्वे स्टेशन में रुकने वाली सभी ट्रेन स्पेशल ट्रेन बनकर करगिरोड रेल्वे स्टेशन से बिना स्टापेज पटरी पर दौड़ रही है।

, जिसको लेकर कोटा नगर पंचायत के नगर संघर्ष समिति द्वारा आज कोटा स्थित रेस्ट हाउस में मीटिंग रखी गई थी, जहाँ संघर्ष समिति व नगर के जनप्रतिनिधि,नगरवासी राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया जहाँ कोटा नगर में स्थित करगिरोड रेल्वे स्टेशन में सभी पैसेंजर एक्सप्रेस ट्रेनों की स्टापेज के विषय में चर्चा किया ,वहीँ ट्रेन स्टॉपेज को लेकर करगिरोड रेल्वे स्टेशन मास्टर को ग्यापन सौंपा गया, नगर संघर्ष समिति द्वारा ग्यापन में माँग पूरी नहीं होने की स्थिति में मंगलवार को करगिरोड रेल्वे स्टेशन के सामने सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर पांचवे दिन रेल रोको आंदोलन की भी चेतावनी दी है।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!