बिलासपुर संभागरोजगार

महिला सिलाई मशीन का 30 दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन।

 

बिलासपुर।एस.बी.आई. ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान , कोनी बिलासपुर में की ओर से आयोजित 30 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन किया गया । प्रशिक्षण प्राप्त बिलासपुर मुंगेली एवं जीपीएम के 34 प्रशिक्षाणार्थियों को  संदीप प्रकाश ( क्षेत्रीय प्रबंधक ) भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय बिलासपुर के द्वारा प्रमाण पत्र एवं टूलकिट प्रदान किया गया । प्रशिक्षार्थियों को संबोधित करते हुए श्री संदीप प्रकाश जी ने कहा कि यह सिलाई प्रशिक्षण कार्यकम आत्मनिर्भर बनने ओर पहला कदम है । प्रशिक्षण का लाभ उठाकर व्यवसाय करे एवं आत्मनिर्भर बनें तथा उन्नति करें । आरसेटी निदेशक श्री दामोदर हेम्ब्रम ने प्रशिक्षार्थियों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और आगे कार्य करने को प्रोत्साहित किया । आरसेटी की ओर से ऐसे कई कार्यक्रम चलाये जा रहे है । जो ग्रामीण महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाती है । आरसेटी बिलासपुर की संकाय सह कार्यक्रम समन्वयक श्रीमति दीप्ति मंडल ने बताया की प्रशिक्षार्थियों को सिलाई प्रशिक्षण के साथ – साथ बाजार सर्वेक्षण बैंकिंग प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं वित्तीय समावेशन आदि से संबंधित जानकारी दिया गया । प्रशिक्षार्थियों को अगले दो वर्ष तक फालोअप किया जायेगा । प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुल्याकन नेशनल एकेडमी ऑफ रूडसेटी द्वारा प्रतिनियुक्त अधिकारी सुरजित कुमार गुहा एवं श्रीमति परमित कौर द्वारा किया गया । कार्यक्रम में कार्यालय सहायक पुरूषोत्तम कहरा , अंजली सोनवानी एवं प्रशिक्षक हेमबाई चंद्रा भी उपस्थित रहें ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!