Uncategorized

मुख्य सड़क पर गिरा विशालकाय पीपल का पेड़ घंटों तक सड़क रहा बाधित।

मजीद खान✍️

कोटा। मुख्य सड़क पर गिरा विशालकाय पीपल का झाड़
खोंगसरा बेलगहना मुख्य सड़क पर सुबह विशालकाय पीपल का झाड़ गिर गया जिससे इस सड़क पर यातायात प्रभावित हो गया मुख्य सड़क पर झाड़ गिरने से इस क्षेत्र से चलने वाले यात्री बस के पहिए थम गए जिसमे मुख्य रूप से पेंड्रा खोंगसरा से रतन पुर बिलासपुर जाने वाले बस प्रभावित हुए जय बजरंग बस आसमा बस रिगरिगा में रुके रहे तो पुष्पराज बस तुलुफ़ में रुका रहा वही बिलासपुर तरफ से आने वाले विकास बस डूबे दिलक्स बितकुली मोड़ एवम रिगरीगा के पहले रुक गया बसों के रुकने से यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा ।


सुबह सड़क पर झाड़ गिरने का सूचना ग्राम पंचायत सरपंच अश्वनी उद्देश्य एवम जनपद प्रतिनिधि परमेश्वर खुसरो को मिला तब तत्काल मौके पर पहुंच कर सड़क की सफाई ग्राम वाशियो के साथ मिलकर किया जाने लगा लेकिन वर्षो पुराना झाड़ होने और मधु मक्खी के छत्ता होने के कारण ग्रामीणों को भी कई प्रकार की समस्या हो रही सड़क की सफाई के लिए जनप्रतिनिधि एवम ग्रामीण लगे हुए है जिससे इस सड़क पर पुनः यातायात प्रारंभ हो सके।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!