छत्तीसगढ़

भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ बिलासपुर जिले के मस्तुरी ब्लॉक में मुख्यमंत्री का पुतला दहनकर 11 सूत्रीय मांग को लेकर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

 अजीत राठौर की रिपोर्ट।

मस्तुरी- भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ के जिला अध्यक्ष बिलासपुर नरेश भारती के नेतृत्व में 6 सितंबर को बड़ी संख्या में कांग्रेस सरकार के मंत्रियों के मुर्दाबाद के नारों के साथ अंबेडकर चौक से जोंधरा चौक मे पुतला दहन कर  राज्यपाल के नाम मस्तुरी तहसिलदार को बहुसंख्यक समाज के 11 सूत्रीय मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन ।

ज्ञात हो कांग्रेस सरकार सत्ता में आने से पूर्व अपने घोषणा पत्र में शराब बंदी, शिक्षित बेरोजगारो को नौकरी,शिक्षक भर्ती,अन्य पिछड़ा वर्ग की 27% आरक्षण,अनुसूचित जाति की 16% आरक्षण की पुनः बहाली को मुख्य मुद्दा बना कर बहुसंख्यक समाज के समक्ष आई जिसके फलस्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार भारी बहुमत से बनी उसके बाद से बहुसंख्यक समाज आज तक उक्त मांगो के लिए उपेक्षित है और विभिन्न क्षेत्रों में प्रताड़ित है।

आज महंगाई चरम पर है प्रदेश में पढ़े लिखे शिक्षित बेरोजगार की संख्या बढ़ी है व महिला उत्पीडन में भी वृद्धि हुई है जो चिंतनीय है इस मुद्दो को लेकर भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ (गैर राजनैतिक संगठन) ने निम्नलिखित मांग मुख्यमंत्री के समक्ष रखा है-
1.पूर्ण शराब बंदी ।2.शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार व बचत को बेरोजगारी भत्ता। 3. अंबेडकर चौक से कॉलेज मोड़ तक जर्जर रोड निर्माण 4. बलोदा बाजार जिला का नामकरण गुरु घासीदास जी के नाम किया जाए 5.बड़ती महगई पर रोक 6.अनुसूचित जाति की 16%आरक्षण बहाली व अन्य पिछड़ा वर्ग की 27%आरक्षण।
7. किसानों को खाद मिल सके उसके लिए उचित नियम बनाएं 8.आरक्षित वर्ग को पदोन्नति में आरक्षण। 9.पुलिसकर्मियों की 16 सूत्रीय मांग। 10.अनियमित कर्मचारियों का साविलियन 11.स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में आरक्षण नीति से शिक्षक भर्ती और चेतावनी दिया है की उक्त मांगो को जल्द पूरा नहीं किया गया तो आने वाले समय में अर्थात 2023 के चुनाव में भीम रेजिमेंट छत्तीसगढ़ अपनी जवाब कांग्रेस सरकार को अच्छे से देने की चेतावनी दी है इस रैली कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष बिलासपुर नरेश भारती प्रदेश महामंत्री डाॅ श्यामता साहू जिला अध्यक्ष शक्ति जांजगीर चांपा सुमित आदित्य बिलासपुर जिला महासचिव सूर्य प्रकाश रात्रे प्रदेश सलाहकार राजकुमार दिनकर ब्लॉक मीडिया मस्तुरी अजय सोनी ब्लॉक सह सचिव अभिषेक सोनी ब्लॉक उपाध्यक्ष मस्तूरी गोलू कुर्रे ब्लॉक मस्तुरी सह सचिव विकास राय दलगंजन प्रसाद डहरिया ग्रामीण अध्यक्ष अकलतरा, कुंवर ओगरे शहर अध्यक्ष अकलतरा, धीरेंद्र बघेल उपाध्यक्ष ग्रामीण अकलतरा
रंजीत मिरी करण खुटे सुरेश लश्कर राजेंद्र लहरे अरुण कांत धर्मेंद्र दिनकर बोहरडीह पिंटू मुकेश राकेश नितेश किरण सदस्य विक्राता बजारे भुपेन्द्र पाटले सचिन कुरे चिन्टु बंजारे युगल बावरे गुलशन बंजारे पुष्पेन्द्र महिलागे जय कुमार धनंजय पाटले समस्त भीम रेजिमेंट मस्तूरी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!