छत्तीसगढ़संपादकीयसंस्कृति

भोजली विसर्जन तोरवा भोजली घाट में होगी 23 अगस्त 2021 समय 3.30 बजे से दोपहर से।

 

भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर छ, ग

बिलासपुर। देवी गंगा देवी गंगा लहर तिरंगा हो लहर तुरंगा हमरो भोजली दाई के भीगे आंठो अंगा आहो देवी गंगा । छत्तीसगढ़ के लोक संस्कृति परम्परा भोजली पर्व । 15 वर्ष से होते आ रहा है। तोरवा में
भोजली के पावन पर्व पर भोजली बोने वाले एवं वेशभूषा के साथ आए उसी को ही विशेष पुरस्कार दिया। जायेगा और भोजली विसर्जन भी होना है।भोजली महोत्सव समिति तोरवा की आवश्यक बैठक भोजली विसर्जन स्थल भोजली महोत्सव समिति तोरवा की आवश्यक बैठक भोजली विसर्जन स्थल तोरवा में आयोजित किया गया।
बैठक में प्रतिभागियों के लिए नियम तय किये गए।जिसमे कोविड-19 के गाइड लाइन का पालन मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग रखना होगा।प्रतिभागियों की आयु 10 वर्ष से अधिक होगा।प्रत्येक समूह 7-7 सदस्यों का होना आवश्यक है।प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक वेशभूषा में आना है।विसर्जन कार्यक्रम दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ होगा।
प्रतियोगिता को आकर्षक करने प्रतिभागियों के लिए पुरुस्कार भी रखा गया है। क्रमश पहला से सातवाँ पुरुस्कार होगा तथा 100 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। समिति के सदस्यों ने अधिक से अधिक समूहों को भाग लेने की अपील की है।
इस बैठक की कार्यक्रम छालीवुड फिल्म अभिनेता एवं अभिनेत्री सम्मलित होगे। स्थान = तोरवा भोजली घाट पटेल मोहल्ला विवेकानन्द नगर बिलासपुर भोजली महोत्सव समिति के अध्यक्ष शंकर यादव ने कहा कि पानी बिना मछली पवन बिना धानें सेवा बिना भोजली तरसे पराने। भोजली समिति के सदस्य , सुनील भोई मुकेश केवट नंदकिशोर यादव नरेंद्र श्रीवास, गंगेश्वर सिंग ,कमल पटेल गीता रजक विनोद भोई, शुभम यादव , महेंद्र ध्रुर , धनेश रजक मनोहर पटेल ,मनीष पटेल सुरेश दास, शशि सैनिक सुभाष चोधारी सोमनाथ पटेल ,संजय ,पटेल रामचंद्र रजक गोपाल , श्रीमती सुखमत केवट , रामप्यारी पटेल दुर्गा, रामबाई सैनिक , जुग्गा भोई विमल तिवारी , बनवास यादव, संगीता यादव समस्त भोजली महोत्सव समिति तोरवा बिलासपुर , छ , ग।

 

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸

🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸🔸 

     HAPPY BIRTHDAY 

🎉🎉🎊🎊🎊🎂🎂🎂🎂🎁🎁

🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹🔹

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!