Uncategorizedछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बिलासपुर स्टेशन में नो मास्क चेकिंग अभियान 76 मामले से 38,000 रूपये बतौर जुर्माना वसूले गए।

बिलासपुर। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा तथा कोविड संक्रमण की रोकथाम हेतु रेलगाड़ी तथा स्टेशन परिसर में मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है साथ ही मास्क नहीं पहने जाने पर जुर्माना का प्रावधान भी किया गया है। इसी संदर्भ में वरि. मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री पुलकित सिंघल के मार्गदर्शन में यात्रियों को मास्क पहनकर यात्रा करने के प्रति जागरूक करने मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा नो मास्क जाँच अभियान चलाया जा रहा है।


इसी कड़ी में सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री एस. भारतीयन के नेतृत्व में बिलासपुर स्टेशन में दो दिवसीय नो मास्क जाँच अभियान दिनांक 31 जुलाई व 01 अगस्त 2021 को अभियान चलाया गया। इस अभियान में वाणिज्य निरीक्षक, सीटीआई, टीटीई एवं आरपीएफ़ स्टाफ भी शामिल थे। इस दौरान बिना बिना मास्क पहने 76 यात्रियों पर रेलवे नियमानुसार जुर्माने की कार्यवाही करते हुए 38,000 रुपये बतौर जुर्माना वसूले गए।
रेलवे प्रशासन यात्रियों से आग्रह करता है, खुद की व दूसरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन परिसर तथा गाड़ियों में यात्रा के दौरान मास्क अवश्य पहनें । साथ ही जुर्माने व इससे होने वाली अनावश्यक परेशानी से बचें तथा कोविड अनुरूप व्यवहारों का अनुपालन सुनिश्चित करने में सहयोग प्रदान करें ।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!