रमेश भट्ट - एडिटर& चीफ।

स्कूल खुलने से पहले स्कूल स्तर पर की जाने वाले तैयारी को लेकर बी ई ओ ने ली बैठक।

कोटा। वैश्विक महामारी कोरोना के वजह से विगत डेढ़ साल से स्कूल कॉलेज सब बन्द चल रहे है। लेकिन इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूल शिक्षा विभाग में “पढ़ई तुंहर दुआर” कार्यक्रम की शुरुआत कर बच्चों के लिये ऑनलाइन ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कराकर शिक्षा को बच्चों के घर तक पहुंचाने के लिये भी अभिनव कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

जिसके तहत राज्य भर के शिक्षक विभिन्न नवाचारों के माध्यम से बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने अहम भूमिका निभा रहे हैं। जो किसी न किसी रूप में बच्चों के हित में साबित हो रहा है। हाल ही में अवर सचिव सरोज उइके छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग, मंत्रालय महानदी भवन अटल नगर नया रायपुर द्वारा जारी पत्र में 2 अगस्त से विद्यालय को कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए पुनः विद्यालय को विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान रखते हुए गाइड लाइन जारी कर दिया गया है। इस सम्बन्ध में नवपदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार टांडे द्वारा विकास खण्ड के संकुल समन्वयकों का इस सम्बन्ध में आवश्यक बैठक लिये , जहां पर शासन द्वारा जारी निर्देशों का अक्षरसः पालन करने निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा 10 एवं 12 वी की कक्षाएं सोमवार 2 अगस्त 2021 से प्रारम्भ किये जाने हेतु आवश्यक तैयारी करना, स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत सभी निजी एवं शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से पांचवी एवं कक्षा आठवी की कक्षाएं प्रारम्भ करने के सम्बंध में ग्रामीण क्षेत्रों के लिये सम्बन्धित ग्राम पंचायत तथा स्कूल के पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त किये जाने सहित शहरी क्षेत्र के लिये सम्बन्धित वार्ड के पार्षद एवं स्कूल के पालक समिति की अनुशंसा प्राप्त करने सम्बन्धी जानकारी देते हुए कहा कि अनुशंसा उपरांत ही 2 अगस्त 2021 से शाला खोले जाने कहा गया।
आगे उन्होंने कहा कि ये कक्षाएं उन्ही क्षेत्र में प्रारम्भ किया जाए जहां कोरोना की पॉजिटिविटी दर 7 दिन तक 1 प्रतिशत से कम हो।


इसी तरह से विद्यार्थियों को कक्षाओं में 1 दिवस के अंतर पर बुलाये जाने अर्थात प्रतिदिन केवल आधी संख्या में ही विद्यार्थियों को बुलाने कहा। साथ ही कहा कि यदि किसी विद्यार्थी को सर्दी , खांसी , बुखार आदि हो तो उन्हें कक्षा में बिल्कुल न बैठाया जाए। ऑनलाइन कक्षाएं यथावत संचालित की जाएगी। किसी भी विद्यार्थी के लिये उपस्थिति अनिवार्य नही होगी। साथ ही केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित किया जाए।
सभी शिक्षण संस्थाओं के कमरों की साफ सफाई ठीक प्रकार से की जाए। कक्षा छठवीं, सातवी के कक्षा संचालन पर चर्चा किया गया। सभी शिक्षकों (बीमारी से पीड़ित को डॉक्टर के सलाह उपरांत) को अनिवार्य रूप से वैक्सीननेशन कराने कहा गया। बैठक में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी ने दिए गए समस्त निर्देशों का कड़ाई से पालन करने कहा। डॉ अमित दुबे ने कोविड 19 प्रोटोकॉल की जानकारी दी। नगर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला में आयोजित इस बैठक में नवपदस्थ विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी का संस्था प्राचार्य श्रीमती आशा दत्ता सहित शाला परिवार, अधिकारीगण ,संकुल समन्वयकों द्वारा स्वागत किया गया। बैठक में सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वय एम एल साहू, असगर खान , विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक प्रमोद शुक्ला, शिवशंकर नामदेव, विजय जाटवर, डॉ अमित दुबे ए एम ओ करगीकला सहित सभी संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!