अपराधछत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही अवैध कबाड़ परिवहन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार माजदा गाड़ी सहित 18 टन लोहा का कबाड़ जप्त।

 

माजदा गाड़ी सहित 18 टन लोहा का कबाड़ जप्त।

बिलासपुर।नव पदस्थ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर  दीपक कुमार झा के द्वारा सभी थाना और चौकी प्रभारी को सख्त से सख्त निर्देश दिया गया है। कि जिले में किसी प्रकार से अवैध कबाड़ का गोरख धंधा नहीं चलना चाहिए। उन्होंने इस पर सख्ती के साथ लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरी उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन स्नेहिल साहू के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी सिविल लाइन सनीप रात्रे के द्वारा एक टीम अवैध कबाड़ की धरपकड़ हेतु तैयार कर रेड करने पर मंगला चौक के पास सोनू नामक कबाड़ी के द्वारा स्वराज मजदा पर कबाड़ समान को लोड किया जा रहा था। उक्त सामान के संबंध में आरोपी आरिफ कुरैशी उर्फ सोनू पिता निजामुद्दीन कुरेशी (उम्र 35 पता कुदुदंड पानी टंकी के पास थाना सिविल लाइन) को उक्त सामान के संबंध में वैध लाइसेंस एवं दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस दिया गया। इस पर उसने बताया कि उसके पास किसी भी प्रकार की खरीदी बिक्री करने के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है। जिसने किसी प्रकार का खरीदी बिक्री के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं है। तब लोहे का कबाड़ सामान जिसमें लोहे का राड, लोहे का एंगल एवं टीन के सामान (कुल 18 टन) को स्वराज माजदा गाड़ी सहित जप्त किया गया। उक्त आरोपी के साथ वाहन चालक राजू साहू पिता रामायण साहू (उम्र 18 वर्ष पता ग्राम करकेना थाना हिर्री )को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल लाइन में धारा 41(1-4) सीआरपीसी का तैयार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक शनिप रात्रे, उप निरीक्षक मनोज पटेल ,सहायक उपनिरीक्षक ओम प्रकाशपरिहार ,आरक्षक सरफराज खान ,आरक्षक देवेंद्र दुबे, आरक्षक जलेश्वर राजपूत, पुन्नी खांडे का सराहनीय योगदान रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!