छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

वन विकास निगम के डीएफओ ने किया क्षेत्र का दौरा ।

रवि राज रजक✍️

बिलासपुर। कोटा बेलगहना वन मंडल रेंज के वन विकास निगम के डीएफओ ने क्षेत्र का दौरा कर संबंधित अधिकारियों को एवं कर्मचारियों को उनके कार्य के प्रति सजगता से काम करने के लिए निर्देशित किया बेलगहना रेंज के खोंगसरा बघदरा बीट के जंगलों में जाकर पौधों की जानकारी ली एवं ग्रामीणों से चर्चा कर हर योजना की जानकारी दी अभिषेक जुगावत डीएफओ वन विकास निगम ने बेलगहना रेस्ट हाउस में पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया की कि समय-समय पर क्षेत्र का दौरा किया जाता है ।

एवं स्टाफ को दिशा निर्देश दिया जाता है जिससे कि सरकार की योजना का सही क्रियान्वयन हो सके और क्षेत्र में हरियाली बनी रहे वैसे इस वर्ष पौधरोपण का कार्य नहीं होना है। लेकिन पूर्व में जो पौधे लगे उसके रख रखाव की जानकारी ली बाहर से आए हुए अस्थाई भेड़ बकरियों की चराई के बारे में सवाल पूछने पर संबंधित बीट के कर्मचारियों को कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया जिससे जंगलों के पेड़ पौधे सुरक्षित रहेंगे मौके पर समस्त स्टाफ मौजूद थे।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!