अन्य प्रदेश

जूदेव समर्थकों ने किया स्वतंत्रता दिवस एवं घर आपरेशन वापसी के महानायक,स्वर्गीय कुमार दिलीप सिंह जूदेव के 7 वीं पुण्यतिथि पर अशोक स्तम्भ की साफ सफाई एवं पुताई.


जाजंगीर चाँपा छत्तीसगढ़ जूदेव सेना पामगढ़ इकाई के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस एवं स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव के 7वीं पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर ग्राम पंचायत भैंसो में वर्षों पूर्व बने अशोक स्तम्भ की सफाई कर रंगों से पोताई की।

जानकारी के अनुसार कई वर्षों पूर्व बने अशोक स्तम्भ बहुत ही जर्जर स्थिति में थी, पामगढ़ जूदेव समर्थकों ने आपस में एक-दूसरे से सहयोग राशि इकट्ठा कर रंग रोगन के समान खरीद कर अच्छे से सफाई कर पुताई की, आपको बता दे कि अशोक स्तम्भ को भारत देश का राष्ट्रीय चिन्ह माना जाता है, जूदेव सेना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव ने कहा बहुत ही कम पंचायतों एवं नगरीय क्षेत्रों में अशोक स्तम्भ का निमार्ण हुआ होगा, धन्य है वह स्वर्गीय मारखण्डे शिक्षक जिसने ग्राम पंचायत भैंसो में शिक्षक के पद पर पदस्थ रहते अशोक स्तम्भ का निर्माण करवाया, जूदेव समर्थकों द्वारा अशोक स्तम्भ का पहले भी कराया जा चुका है सफाई एवं पुताई का कार्य, इस पुनीत कार्य में मुख्यरूप से पामगढ़ जूदेव सेना अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास, विकास यादव, प्रकाश यादव, विवेक जोगी, दुर्गेश पटेल, रमेश श्रीवास, राहुल साहू, प्रमोद श्रीवास, किशन कुमार मरावी, नरेन्द्र साहू, रामू यादव, अर्घ विश्वास, सुरेश साहू, रितेश निर्मलकर, प्रियांशु साहू, महेश्वर साहू(अंशु), आर्यन निर्मलकर, राजा यादव का सहयोग रहा।

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!