छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

चार्टर प्रेजेंटेशन और इंस्टॉलेशन सेरेमनी ऑफ रोटरी बिलासपुर क्रॉउन।

बिलासपुर। 1 जुलाई रोटरी क्लब का नया सत्र प्रारंभ होता है|नए सत्र के आगमन पर रोटरी बिलासपुर क्राउन का चार्टर प्रेजेंटेशन और इंस्टॉलेशन सेरेमनी 10 जुलाई 2021 को भव्य रुप से होटल इंटरसिटी में संपन्न हुआ|
रोटरी क्राउन के लिए यह एक महत्वपूर्ण दिन था|
इस समारोह के मुख्य अतिथि बिलासपुर संभाग आयुक्त डॉक्टर संजय अलंग, गेस्ट ऑफ ऑनर अंतरराष्ट्रीय डिस्ट्रिक्ट3261 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर श्री सुनील फाटक एवं विशिष्ट अतिथि डीएसजीअखिलेश मिश्रा असिस्टेंट गवर्नर पंकज शर्मा जी एवं क्लब एडवाइजर राकेश सक्सेना जी ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई I


कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन चेयर पर्सन श्रद्धा खंडूजा के द्वारा किया गया कार्यक्रम के आरंभ में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर गणेश वंदनाभूमिका विरवानी और महक विरवानी के द्वारा की गई•कार्यक्रम के अगले चरण में क्लब फाउंडर असिस्टेंट गवर्नर पब्लिक रिलेशन ऑफीसर पायल लाठ के द्वारा समस्त अतिथि गणों का स्वागत संचालनकिया गया| तत्पश्चात चार्टर प्रेजेंटेशन और इंस्टॉलेशन कार्यक्रम का संचालन रोटेरियन सिमरन कौर के द्वारा किया गया डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुनील फाटक जी के द्वारा”

क्लब चार्टर” अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल और सचिव एकता विरवानी को सौंपा गया| साथ ही डॉ संजय अलंग द्वारा जुल पहना कर रोटे.पिंकी मनीष अग्रवाल को अध्यक्ष के पद से रोटेरियन एकता विरवानी को सचिव के पद से एवं रोटे. रितिका खेत्रपाल को कोषाध्यक्ष के पद से नवाजा गया तत्पश्चात असिस्टेंट गवर्नर पंकज शर्मा द्वारा प्रेसिडेंट सचिव एवं समस्त क्लब के सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई गई|
कार्यक्रम के अगले चरण मेंसचिव एकता विरवानी द्वारा पिछले 3 माह में किए गए कार्यों का संपूर्ण ब्यौरा दिया गया |अध्यक्ष पिंकी मनीष अग्रवाल द्वारा भविष्य में किये जाने वाले कार्यों का विस्तृत विवरण दिया गया|
कार्यक्रम के अगले चरण समझ में समस्त अतिथि गणों ने रोटरी क्राउन
के सदस्यों का मार्गदर्शन कियाऔर क्राउन के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दी गई… मुख्य अतिथि संजय अलंग जी ने कहा रोटरी बहुत अच्छा काम कर रही है रोटरी को आगे बढ़ कर ऐसे सेवा कार्य करने चाहिए के लोगों को सेवा का महुताज ना रहना पड़े…साथ ही अतिथियों ने क्लब के फाउंडर, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष को क्राउन पहना कर सम्मनित किया…कार्यक्रम मे शामिल हुई कई महिलाओ ने क्लब के कार्यों को देख कर तत्काल ही क्लब को ज्वाइन कर लिया…
कार्यक्रम मे संजय दुबे, किरण पल सिंह, चंचल सलूजा, हमीदा सिद्धिकी,अभिषेक ठाकुर, आशीष श्रीवास्तव जैसे गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में फाउंडेशन चेयर पर्सन ज्योति अग्रवाल,वाइस प्रेसिडेंट विनती अग्रवाल,सिमरन कौर,अमृति अग्रवाल,जगमीत कौर,नीरू बीष्ट, निकिता सिंघल,सुदीक्षा सखूजा, अंकिता सन्नाद संजना केजरीवाल प्रिया शर्मा,दिव्या कांट्रेक्टर, सुधा शर्मा, भारती मोदी, श्रद्धा दुबे , डॉक्टर करिश्मा सिसोदिया ने अपना संपूर्ण सहयोग दीया..

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!