छत्तीसगढ़बिलासपुर संभाग

शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशे की शिरफ के हैं शौकीन पुलिस ने 65 नग शिरफ के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार।

 

बिलासपुर।। कोटा प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में कोटा पुलिस भी पीछे नहीं है कोटा पुलिस ने बड़ी मात्रा में नशीली कफ शिरफ के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आपको बता दें कि प्रदेश भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें बड़ी मात्रा में नशीली चीजें बरामद की जा रही है। इसी तारतम्य में कोटा पुलिस ने भी क्षेत्र में नशे से जुड़ी सामग्रियों के सौदागरों पर नजर बनाए हुए है और कार्रवाई में भी जुटी है। मुखबिर से कोटा पुलिस को सूचना मिली कि लाल रंग के मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति कोटा कि ओर से ग्राम बरद्वार मादक दवा अवैध रूप से बिक्री करने लेकर जाने वाला है।


मामले को गंभीरता से लेते हुए घोंघा नदी पुल के पास ग्राम बरद्वार से पहले सड़क पर कोटा पुलिस ने नाका बंदी कर युवक का इंतजार करने लगी कुछ देर बाद बताए गए हुलिए और लाल मोटरसाइकिल आती दिखी लेकिन जैसे ही युवक ने पुलिस को देखा वह भागने लगा जिस पर कोटा की मुस्तैद पुलिस टीम ने युवक को धर दबोचा। ग्राम बरद्वार निवासी युवक 19 वर्षीय हरिशंक साहू के बैग की तलाशी लेने पर उसके पास WINGS कंपनी का ONEREX कप सिरप 65 नग पाया गया जप्त सिरफ की कीमत 78 सौ रुपये आंकी गई है पकड़े गए युवक पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।

 

Youtube Channel

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!